BUDGET 2019: लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए मोदी सरकार ने सभी वर्गों के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है. अपने अंतरिम बजट (वोट ऑन अकाउंट) से सरकार की कोशिश है कि हर वर्ग को साध लिया जाए. यही कारण था कि बजट पेश करने पहुंचे पीयूष गोयल के पिटारे में बहुत कुछ भरा था. योजनाओं की सौगात से लेकर पेंशन के प्लान तक. इस पिटारे से सबसे ज्यादा निराशा हुई तो युवाओं को. पिटारे में से किसी के लिए टैक्स की छूट निकली तो किसी के लिए ब्याज में कमी. किसी के लिए पेंशन तो किसी के लिए एकमुश्त राशि खाते में भेजने की योजना. हालांकि शिक्षा को लेकर गोयल ने कोई बड़ा एलान नहीं किया. गोयल ने रक्षा और रेल के लिए भी बहुत कुछ दिया और मोदी सरकार की पीठ थपथपाई.


मोदी सरकार के इस बजट को जहां सहयोगी दलों ने सराहा तो वहीं विपक्षी दलों ने इसे चुनावी जुमला बताया. बीजेपी की सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने इस बजट को विपक्ष के लिए सर्जिकल स्ट्राइक बताया तो वहीं कांग्रेस ने इसे 'चुनावी जुमला बजट' करार दिया. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सरकार ने किस वर्ग को क्या दिया?


मध्यम वर्ग को साधने के लिए मोदी का एलान


देश के मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत देते हुए पीयूष गोयल ने टैक्स की सीमा को बढ़ा दिया है. पहले यह सीमा 2.5 लाख तो जो कि इस बार यह 5 लाख हो गया है. मोदी सरकार का तोहफा, अब 5 लाख तक की आय टैक्स फ्री


बजट में गोयल ने हरियाण को दिया तोहफा


गोयल ने इस बजट में हरियाणा को नई सौगात दी है. बजट भाषण में गोयल ने कहा कि हरियाणा में देश का 22वां एम्स बनेगा. साथ ही उन्होंनें कहा कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में देश 14 नए एम्स दिए हैं. पढ़ेंःहरियाणा में बनेगा देश का 22वां एम्स


दुग्ध कारोबारियों को आकर्षित करने के लिए मोदी का प्लान


देश में गाय के संरक्षण और दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी मोदी सरकार ने अपने बजट से 750 करोड़ डाले हैं. राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना को लॉन्च करते हुए सरकार ने कहा कि इस योजना से देश में दूध उत्पादन बढ़ेगा. पढ़ेंः- गाय के संरक्षण और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए बजट में राष्ट्रीय गोकुल मिशन को 750 करोड़ रुपए


असंगठित मजदूरों के लिए पेंशन का प्लान


असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए पेंशन का एलान करते हुए गोयल ने कहा कि हमारी सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को पेंशन देगी. सरकार के इस कदम से 10 करोड़ श्रमिकों को फायदा मिलेगा. पढ़ेंः- Budget 2019: मजदूरों के लिए पेंशन स्कीम का एलान, 10 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा फायदा


किसानों के लिए खोला पिटारा


अपने बजट भाषण पेश करते हुए गोयल ने किसानों के लिए भी अपना सुटकेस खोला. उन्होंने एलान किया कि छोटे और सीमान्त किसानों को सरकार 6,000 रुपये सालाना की न्यूनतम राशि हर साल देगी. ‘‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’’ (प्रधानमंत्री किसान योजना) की घोषणा की. इस योजना का लाभ दो हेक्टेयर से कम जोत वाले किसानों को मिलेगा. पढ़ेंः- बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए खोला खजाना


रेल और रक्षा के लिए गोयल का बड़ा एलान


अपने बजट में पीयूष गोयल ने रेलवे को लेकर भी कई बड़े एलान किए. उन्होंने कहा कि सरकार रेलवे को 64,587 करोड़ रुपये देगी. पढ़ेंः- पीयूष गोयल ने दी रेलवे को बड़ी सौगात


देश की सुरक्षा को लेकर भी पीयूष गोयल ने बड़ा एलान किया. गोयल ने इस बार रक्षा बजट को 3 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है. यह पहली बार है जब देश का रक्षा बजट 3 लाख करोड़ तक पहुंचा है. पहली बार देश का रक्षा बजट बढ़ाकर 3 लाख करोड़ पहुंचा