नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अंतिम बजट में इनकम टैक्स में 5 लाख तक सालाना कमाने वाले कर्मचारियों को दिए गए छूट से भारतीय रेलवे और कोल इंडिया लिमिटेड के कर्मचारियों को काफी फायदा होने वाला है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक सरकार के इस फैसले से रेलवे के 5.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा जिनकी सालाना इनकम 5 लाख से कम है. वहीं कोल इंडिया के भी 38000 से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
बजट में पीयूष गोयल ने इस बात की भी घोषणा की थी कि 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट आयकर अधिनियम की धारा 80C, 80CCC, 80CCD (1) और 8CCE के तहत विभिन्न स्कीम्स में निवेश करने पर मिलेगी. इसमें बच्चों की ट्यूशन फीस, लाइफ इंश्योरेंस का प्रीमियम, होमलोन प्रिंसिपल अमाउंट री-पेमेंट, स्पेसिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश, पीपीएफ, स्पेसिफाइड बैंक डिपॉजिट, सुकन्या समृद्धि स्कीम में निवेश, हाउसिंग स्टैम्प ड्यूटी चार्ज, टैक्स सेविंग बैंक डिपॉजिट स्कीम्स आदि शामिल हैं.
फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक सरकार के इस फैसले से भी रेलवे के 2.6 लाख कर्मचारियों को टैक्स भुगतान में लाभ मिलेगा. यानी कुल मिलाकर सरकार के इस फैसले से रेलवे के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के सीधे लाभ होगा. वहीं 1.5 लाख रुपए की अतिरिक्त छूट के फैसले से कोल इंडिया के 36000 और कर्मचारियों को मदद मिलेगी.
बता दें कि वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट भाषण में नौकरीपेशा लोगों को बड़ा तोहफा दिया था. सरकार ने पांच लाख तक की सालाना आय पर इनकम टैक्स नहीं लगने के फैसले का एलान किया था. पहले यह सीमा 2 लाख पचास हजार रुपए थी, जिसे 2014 के बजट के दौरान लागू किया गया था.
यह भी पढ़ें-
सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, सरकारी पैसे पर लगवाई अपनी मूर्तियों का पैसा मायावती को लौटाना चाहिए
वीरेंद्र सहवाग का लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार, कहा- 5 साल बाद भी अफवाहों में कुछ नहीं बदला
2nd T20 India vs New Zealand: क्रुणाल के 'कमाल' से 158 रनों पर रुका न्यूज़ीलैंड का रथ
मुजफ्फरनगर दंगों की वजह बने कवाल कांड पर कोर्ट का आदेश- जिंदगी भर सलाखों के पीछे रहेंगे गौरव-सचिन के हत्यारे