मुंबई: देश का अंतरिम बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 9.42 बजे 106.88 अंक उछलकर 36,363.57 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की तेजी के साथ 10,864.45 पर कारोबार करते देखे गए.


बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.05 अंकों की मजबूती के साथ 36,311.74 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.35 पर खुला.


गुरुवार को सेंसेक्स 665.44 अंक यानी 1.87 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 36,256.69 अंक और निफ्टी 179.15 अंक यानी 1.68 प्रतिशत सुधर कर 10,830.95 अंक पर बंद हुआ था. आज लाभ के साथ खुले प्रमुख शेयरों में हीरो मोटोकार्प, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस , एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सेन-टुब्रो, आईटीसी और मारुति शमिल थे. इनमें कुछ में अधिकतम 2.91 प्रतिशत तक की उछाल देखी गयी.


बजट की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें