बजट 2019: रेल बजट खास तौर से तीन चीजों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. सेफर, फास्टर और बेटर यानी सुरक्षित रेलवे, तेज गति और यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं. इसी को ध्यान में रखते हुए कल मोदी सरकार रेलवे में सुधार के लिए बड़े एलान कर सकती है. गौरतलब है कि रेल बजट में हर साल भारतीय रेल के बीते साल के कामकाज की समीक्षा भी होती है.


रेल बजट में पहले से चल रही कुछ ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का एलान हो सकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह कुछ सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का एलान संभव है.सभी ट्रेनों की औसत स्पीड बढ़ाने की भी घोषणा हो सकती है.इसके लिए रेलवे के मिशन इलेक्ट्रिफिकेशन को बजट में जगह मिल सकती है.


वहीं हाई स्पीड कॉरिडोर के काम में तेजी लाने के लिए उसका भी बजट बढ़ाया जा सकता है. रेलवे को सुरक्षित बनाने के लिए ट्रेन प्रोटेक्शन वॉर्निंग सिस्टम और ट्रैक मेंटेनेंस के लिए बजट में प्रावधान हो सकता है. स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट और वाई-फाई सुविधाओं को और बढ़ाने से जुड़े एलान भी संभव हैं.


रेलवे कोच को आधुनिक बनाने का काम तेजी से चल रहा है. रेलवे में इससे जुड़ी कई स्कीम चल रही है. उम्मीद की जा ही है कि उसके लिए बजट में कुछ ऐलान किया जाए.


बजट की अन्य खबरें भी पढ़ें-


बजट 2019: साल 1947 से लेकर अब तक, जानें बजट से जुड़े ये 10 रोचक तथ्य


BUDGET 2019: इस बार शेयर बाजार के लिए ये एलान साबित हो सकते हैं गेमचेंजर


बजट 2019: जानें उन पांच बजट के बारे में जिन्होंने बदल कर रख दी भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर


वीडियो देखें-