बजट 2019: मोदी सरकार के पांच सालों में जिस वर्ग को कोई बड़ा फायदा नहीं मिला है वो मिडिल क्लास है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि लोकसभा चुनावों को देखते हुए इस आखिरी बजट में सरकार मिडिल क्लास को खुश करने की कोशिश कर सकती है. मिडिल क्लास में टैक्स के बोझ तले दबे वेतनभोगी सरकार से बड़ी उम्मीद लगाए हुए हैं.


छूट की सीमा में नहीं होगा ज्यादा इजाफा- सूत्र


इस बात की संभावना है कि बजट में इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ायी जाए. चर्चा थी कि इसे 2.5 लाख से बढ़ाकर 4 लाख किया जा सकता है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक खजाने पर पड़ने वाले बोझ को देखते हुए छूट की सीमा में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं होगा. हालांकि इसकी भरपाई सेक्शन 80C का दायरा बढ़ा कर की जा सकती है. फिलहाल 80C के तहत सिर्फ डेढ़ लाख की छूट मिलती है जिसे और बढ़ाया जा सकता है.


बजट में नेशनल पेंशन स्कीम के तहत टैक्स छूट बढ़ाने का एलान हो सकता है. वहीं स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार से बढ़ाई जा सकती है.


होम लोन को लेकर नया एलान मुश्किल- सूत्र


सैलरी के अलावा मिडिल क्लास की दूसरी बड़ी चिंता घर को लेकर होती है. लोगों की उम्मीद है कि सरकार को होम लोन से मिलने वाली टैक्स छूट को बढ़ाना चाहिए. अभी ये छूट 2 लाख रुपए है. सूत्रों के मुताबिक इसे लेकर कोई नया एलान होना मुश्किल है. हालांकि सस्ते घरों पर टैक्स छूट जारी रह सकती है.


बजट की अन्य खबरें भी पढ़ें-


बजट 2019: साल 1947 से लेकर अब तक, जानें बजट से जुड़े ये 10 रोचक तथ्य


BUDGET 2019: इस बार शेयर बाजार के लिए ये एलान साबित हो सकते हैं गेमचेंजर


बजट 2019: जानें उन पांच बजट के बारे में जिन्होंने बदल कर रख दी भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर


वीडियो देखें-