Budget 2019: वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज बजट भाषण की शुरुआत मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद भारत लगातार प्रगति की राह पर है. आज दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. साथ ही उन्होंने कहा कि महंगाई में काफी कमी आई है. पीयूष गोयल ने कहा, ''हमारी सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाया, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ दी है.'' उन्होंने कहा, ''अगर हमने इस महंगाई पर काबू नहीं किया होता तो हर परिवार का खर्चा 35 से 40 फीसद ज्यादा होता. पिछली सरकारों के मुकाबले सबसे कम महंगाई दर है.''


पीयूष गोयल ने कहा, ''दोहरे अंक की मुद्रास्फीति (महंगाई दर) को नियंत्रित करने में कामयाबी हासिल की। चालू खाते का घाटा नियंत्रित किया। यह 6 साल पहले 5.6 प्रतिशत की ऊंचाई से घटक 2.5 प्रतिशत पर आ गया है.''





आपको बता दें कि मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट है. बजट में कई लोकलुभावन घोषणाएं की जाएगी. पीयूष गोयल ने पिछले सप्ताह ही वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला है. अरुण जेटली के इलाज के लिये अमेरिका जाने के बाद उन्हें वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.