Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी प्रति लीटर एक रुपये की वृद्धि करने की घोषणा की है. साथ ही पेट्रोल और डीजल पर एक रुपया रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का एलान किया. यानि पेट्रोल और डीजल दोनों दो-दो रुपया महंगा होगा. सोना पर भी शुल्क बढ़ाया गया है. इसपर टैक्स 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाये जाने का प्रस्ताव है.
आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70 रुपये 51 पैसे है. वहीं डीजल की बात करें तो एक लीटर डीजल की कीमत 64 रुपये 33 पैसे है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर ब्रेंट क्रूड के सबसे सक्रिय वायदा सौदे का भाव मामूली तेजी के साथ 63.33 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.