बजट 2019: उद्योग 13 बार तो किसान 9 बार, जानें वित्त मंत्री ने किस शब्द का कितनी बार किया इस्तेमाल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में उन्होंने गांव, गंगा से लेकर किसान और अर्थव्यवस्था जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.
![बजट 2019: उद्योग 13 बार तो किसान 9 बार, जानें वित्त मंत्री ने किस शब्द का कितनी बार किया इस्तेमाल Budget 2019: Village 8 times, Ganges 3 times, Know which words used the finance minister बजट 2019: उद्योग 13 बार तो किसान 9 बार, जानें वित्त मंत्री ने किस शब्द का कितनी बार किया इस्तेमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/05140639/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है. इस बजट में उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार का लक्ष्य, मजबूत देश और मजबूत नागरिक बनाना है. अपने इस बजट में निर्मला सीतारमण ने 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी, गरीब, किसान से लेकर महिला जैसे कई शब्दों का प्रयोग किया है. हम आपको बताते हैं कि उन्होंने किस शब्द का कितनी बार इस्तेमाल किया है.
बजट में किस शब्द का कितनी बार जिक्र
· 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी – 4 बार · रोजगार – 6 बार · मध्यम वर्ग – 3 बार · गांव – 8 बार · किसान – 9 बार · गरीब – 1 बार · कृषि – 3 बार · आधारभूत संरचना – 29 बा · रक्षा – 3 बार · ग्रामीण – 15 बार · शहरी - 7 बार · निवेश – 54 बार · महिला – 19 बार · उद्योग – 13 बार · अर्थव्यवस्था - 27 बार · यातायात – 18 बार · सरकार – 107 बार · घर – 43 बार · पीपीपी – 4 बार · एफडीआई – 7 बार · पर्यटन -1,2,3,4,5,6 · रेल -16 बार · युवा – 5 बार · निर्यात – 7 बार · स्वास्थ्य – 3 बार · MSME – 9 बार · Startup – 18 बार · जल – 9 बार · स्वस्च्छता – 2 बार · शिक्षा – 16 बार · न्यू इंडिया – 2 बार · कॉमन मैन – 4 बार · इंडिया – 110 बार · मेन इन इंडिया – 6 बार · विकास – 21 बार · आधार – 21 बार · गंगा – 3 बार · ग्रोथ – 21 बार · बिजली – 6 बार · ईड ऑफ डूइंग बिजनेस – 2 बार
बजट 2019: 'जल जीवन मिशन' के तहत 2024 तक हर घर में होगा पीने का पानी - निर्मला सीतारमण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)