Budget 2020: ऑटो सेक्टर पर मंदी की मार, GST में कटौती सहित ये राहत चाहती हैं कंपनियां
लगातार गिरती बिक्री से परेशान ऑटो सेक्टर को इस बार बजट 2020 से काफी उम्मीदें हैं, गाड़ियों पर GST दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की जा रही है.
नई दिल्ली: साल 2019 ऑटो सेक्टर के लिए काफी खराब रहा, आर्थिक मंदी की वजह से ऑटो सेक्टर की बिक्री लगातार गिरती चली गई, जिसकी वजह से ऑटो कंपनियों को काफी नुकसान हुआ. इतना ही नहीं बाजार में वाहनों की बिक्री कम होने की वजह से ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां भी बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चरर्स एसोसियेशन (SIAM) के अध्यक्ष राजन वढेरा ने वित्त मंत्रालय से प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति बनाने की अपील की है, साथ ही राज्य परिवाहन निगम की ओर से इंजन वाली बसों की खरीद पर आवंटन बढ़ाने की जरूरत को भी जाहिर किया है.
गाड़ियों पर जीएसटी की दर घटाने की मांग राजन वढेरा का कहना था कि BS6 की वजह से भारत में गाड़ियों की मांग के प्रभावित होने का खतरा बना हुआ है. अगर गाड़ियों पर GST दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया जाए तो बेहतर होगा. देश में अप्रैल से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होगी ऐसे में अगर GST को कम किया जाएगा तो उम्मीद है कि गाड़ियों की बिक्री में सुधार होगा.
ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसियेशन (ACMA) के अध्यक्ष दीपक जैन ने सभी स्पेयर पार्टस् पर 18 फीसदी GST करने की अपील की है. ऑटो सेक्टर ने भी BS6 गाड़ियों पर GST को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने की मांग की है.
गाड़ियों की बिक्री पर असर दिखेगा ऑटोमोबाइल कंपनियों के सामने BS-4 से सीधे BS-6 मानक की ओर जाना एक बड़ी चुनौती जैसा रहा है. तो वहीं BS4 से BS6 में अपग्रेड हुए वाहनों की ज्यादा कीमतों की वजह से भी गाड़ियों की बिक्री में कमी देखने को मिल रही है. इतना ही तमाम ऑटो कंपनियों भी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा रही हैं, ऐसे में बिक्री पर अब कितना असर पड़ेगा इसका जवाब जल्द ही सबसे सामने होगा.
ऑटोमोबाइल कंपनियां चाहती हैं टैक्स राहत एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में चार-पांच महीनों में ऑटो कम्पोनेन्ट्स बनाने वाली कंपनियों के की सेल में कुछ सुधार जरूर हुआ है लेकिन अभी भी बिज़नेस 50 फीसदी डाउन है. ऐसे में वित्त मंत्री से बजट 2020 में टैक्स राहत चाहते हैं.
7 फरवरी से 12 फरवरी तक 2020 ऑटो एक्सपो का 15वें संस्करण दिल्ली से सटे नोएडा में का आयोजन किया जाएगा. एक्सपो में देश-विदेश की जानी मानी कंपनियां हिस्सा लेंगी. उम्मीद जताई जा रही हैं कि बार ऑटो एक्सपो में करीब 100 से ज्यादा ऑटो कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस बार ऑटो एक्सपो से काफी उम्मीदें भी लगाईं जा रही हैं. नई-नई गाड़ियों के आने से बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.