Budget 2020: किसानों-गावों के लिए 16 एक्शन पाइंट का एलान, 15 लाख किसानों को सौर ऊर्जा वाले पंप का एलान
सरकार ने इस बार 16 एक्शन प्वाइंट बनाए हैं जिनके जरिए किसानों और गांवों पर फोकस किया जा रहा है. बजट में इनके तहत किसानों और गांवों के लिए कुछ एलान किए गए हैं जिससे कृषकों और गांवों की बेहतरी पर काम किया जा सके.
![Budget 2020: किसानों-गावों के लिए 16 एक्शन पाइंट का एलान, 15 लाख किसानों को सौर ऊर्जा वाले पंप का एलान Budget 2020 for Farmers Agriculture Sector Budget Highlights Know What Finance Union Minister Nirmala Sitharaman Said For Farming Budget 2020: किसानों-गावों के लिए 16 एक्शन पाइंट का एलान, 15 लाख किसानों को सौर ऊर्जा वाले पंप का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01172208/NIRMALA-BUDGET.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज बजट पेश किया. ये उनका मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट है. इस बजट में उन्होंने किसानों के लिए कई बड़े एलान किए. इसके तहत उन्होंने कहा कि बंजर जमीन पर सोलर प्लांट लगाने की योजना है जिससे सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार ने 16 एक्शन प्वाइंट बनाए हैं जिनके जरिए किसानों और गांवों पर फोकस किया जा रहा है.
किसानों-खेती के लिए किए गए बड़े एलान
वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि 6 करोड़ 11 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान बीमा स्कीम से जोड़ा गया है जो कि अपने आप में बेहद सराहनीय है.
कृषि-सिंचाई के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
15 लाख किसानों को सौर ऊर्जा वाले सौर पंप दिए जाएंगे. कुसुम योजना के तहत किसानों को पंप दिए जाएंगे.
मछली पालन के लिए सागरमित्र योजना बनाई गई है. मछली पालन के लिए सागरमित्र योजना लागू होगी जिसके जरिए युवाओं को मछलीपालन से जोड़ा जाएगा. देश का मछली उत्पादन दो लाख टन करने का लक्ष्य है.
जैविक खेती का एक पोर्टल बनाया गया है और उसके तहत जैविक खाद का इस्तेमाल भी बढ़ाया जाएगा.
किसान रेल चलाई जाएगी और कृषि प्रोडक्ट के लिए किसान उड़ान योजना पर भी काम किया जाएगा.
गांव के स्तर पर भंडारण की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके जरिए किसानों का माल जल्द पहुंचाने के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे. पंचायत स्तर पर कोल्ड स्टोरेज बनेंगे.
2025 तक दूध का उत्पादन दोगुना करने की कोशिश की जाएगी.
देश के किसानों को 15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज दिया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने किसानों की तरक्की के लिए कदम उठाए हैं. सरकार का 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य है. वहीं सरकार फसल बीमा योजना से किसानों लाभ पहुंचाएगी. देश के 6.11 करोड़ किसानों को बीमा योजना का लाभ मिला है. कृषि मंडियों को सुरक्षा की जरूरत है. 20 लाख किसानों को सोलर पंप सेट दिए जाएंगे.’’
Budget 2020 Live: बजट भाषण में बोलीं वित्त मंत्री सीतारमण, इस बजट का फोकस गांव और किसानों पर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)