BUDGET 2020: आज मोदी सरकार 2.0 का बजट पेश होने जा रहा है जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में प्रस्तुत करेंगी. बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर पेश करने वाला आर्थिक बजट शुक्रवार को संसद में पेश हुआ. इसमें 'एसेंबल ऑफ इंडिया' और 'थालीनॉमिक्स' जैसे नई शब्दों के जरिए मोदी सरकार ने इकोनॉमी को बढ़ाने के लिए नई रूपरेखा का संकेत तो दे दिया है लेकिन इस समय देश की आर्थिक हालात जो है वो किसी से छुपी नहीं है. इस समय बेरोजगारी और जीडीपी सबसे बड़े मुद्दे बनकर छाए हुए हैं और सरकार को इनसे निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है.


देश का बजट और भी अहम हो जाता है क्योंकि इसमें आम लोगों से लेकर उद्योगों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों, स्टूडेंट से लेकर महिलाओं सभी की मांगों और अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की जा सकती है. आने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव और इसी साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव का भी ध्यान मोदी सरकार को होगा. ऐसे में ABP न्यूज़ आपके लिए बजट की पूरी कवरेज लेकर आएगा. इसके अलावा बजट के पहले के पहलुओं और बाद के विश्लेषण को भी आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए प्रस्तुत करेगा. आप एबीपी न्यूज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये देख सकते हैं.


कहां-कहां देख सकते हैं बजट की कवरेज ?


टीवी के साथ-साथ आपके लिए मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी बजट 2020 की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ बजट 2020 पर लिखी गई स्टोरी भी पढ़ सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें बजट 2020 की लाइव कवरेज
लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट:  abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको बजट 2020 से जुड़ी हर जानकारी देंगे.



हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews

हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv


यह भी पढ़ें-

WHO ने Corona Virus को वैश्विक आपदा घोषित किया, चीन ने कहा अनावश्यक प्रतिक्रिया से बचें देश


पंजाब पुलिस ने 2 हजार करोड़ रुपये मूल्य की 200 किलो हेरोइन जब्त की, एक विदेशी सहित 6 गिरफ्तार