Budget Survey 2021: क्या सरकार को बजट में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में दिए जाने का ऐलान करना चाहिए?
साल 2020 कोरोना वायरस के कारण काफी मुश्किलों भरा रहा. इस बीच एबीपी न्यूज़-सीवोटर में लोगों से मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सवाल किया गया. लोगों से पूछा गया कि क्या सरकार बजट में इस बात का ऐलान कर सकती है कि लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाए?
नई दिल्ली: बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. वहीं एक फरवरी से देश में आम बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले एबीपी न्यूज़-सीवोटर ने प्रीबजट सर्वे किया है. जिसमें लोगों से सवाल पूछा गया है कि क्या सरकार को इस बजट में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में प्रत्येक नागरिक को दिए जाने का ऐलान करना चाहिए?
साल 2020 कोरोना वायरस के कारण काफी मुश्किलों भरा रहा. इस बीच एबीपी न्यूज़-सीवोटर में लोगों से मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सवाल किया गया. लोगों से पूछा गया कि क्या सरकार बजट में इस बात का ऐलान कर सकती है कि लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाए? इस पर 73.1 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया है.
फ्री वैक्सीन
लोग चाहते हैं कि उन्हें फ्री वैक्सीन मिले. सर्वे में कुल 73.1 फीसदी लोगों ने कहा कि हां उन्हें बजट में सरकार से इस ऐलान की उम्मीद है कि वो कोरोना वैक्सीन को मुफ्त उपलब्ध कराएगी. वहीं 22.4 फीसदी लोगों ने कहा कि सरकार को इस बजट में कोरोना वैक्सीन को मुफ्त में प्रत्येक नागरिक को दिया जाने का ऐलान नहीं करना चाहिए.
वहीं 4.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वो इस विषय में कुछ कह नहीं सकते हैं. बता दें कि बजट 2021 से पहले इस सर्वे को एबीपी न्यूज़ ने सीवोटर के साथ मिलकर कराया है और इसके लिए 1524 लोगों से बातचीत की गई है.
यह भी पढ़ें: क्या आपकी हेल्थ इंश्योरेंस इलाज से जुड़े सभी खर्चों को करती है कवर? इन बातों 4 का रखें ध्यान