नई दिल्लीः चीन और पाकिस्तान के साथ लगातार तनाव के बीच सीमाओं पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए बजट में इस बार इजाफा किया गया है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस जैसे केंद्रीय बलों के लिए 1,03,802.52 करोड़ रुपये आवंटित किए.


गत वर्ष की तुलना में इसमें 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साल बजट में इन बलों के लिए 92, 848.91 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. साल 2020-2021 के लिए बीएसएफ को 20,729.54 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जबकि पिछले साल इस बल को 19, 377.83 करोड़ रुपये मिले थे. इस बार के बजट में बीएसएफ के आवंटन में 6.97 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.


केंद्रीय बलों को सौगात


बता दें कि बीएसएफ के जवान पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी सीमाओं पर तैनात रहते हैं और देश की रक्षा करते हैं. सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ पर जवान पैनी नजर रखते हैं. बीएसएफ की हवाई विंग को पिछली बार के 54.75 करोड़ के मुकाबले इस बार 140.15 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.


आईटीबीपी को इस बार 6567.17 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पिछली बार के बजट में आईटीबीपी को 6150.15 करोड़ रुपये मिले थे. आंतरिक सुरक्षा पर तैनात सीआरपीएफ को 26,197.90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जबकि पिछले बजट में उसे 24, 788.28 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.


इसे भी पढ़ेंः
Budget 2021: कैशलेस इंडिया को सरकार देगी रफ्तार, बजट में ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने का ऐलान


Budget 2021: बैंक संकट में फंसा तो कितनी सुरक्षित है आपकी जमा पूंजी? बजट में सरकार ने दिया ये प्रस्ताव