यूनियन बजट 2021-22 सोमवार को पहली बार डिजिटल पेश किया गया है. इसके लिए सरकार ने पहले ही यूनियन बजट मोबाइल ऐप को 23 जनवरी को लॉन्च कर दिया था ताकि सांसद और आम जनता को यूनियन बजट 2021 से जुड़े डाक्यूमेंट्स और सभी तरह की जानकारी हासिल करने में कोई परेशानी न हो.
यूजर्स बजट से जुड़े 14 डॉक्यूमेंट्स देख पाएंगे
ये एप्लिकेशन एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट को संसद में पेश किए जाने के बाद इस ऐप में लेटेस्ट डॉक्यूमेंट्स को आसानी से ऐक्सिस किया जा सकेगा. यूनियन बजट मोबाइल ऐप के माध्यम से यूजर्स बजट से जुड़े 14 डॉक्यूमेंट्स देख पाएंगे. इस दस्तावेजों में वार्षिक फाइनेंस स्टेटमेंट, फाइनेंस बिल, डिमांड फॉर ग्रांट्स आदि सम्मलित हैं.
आइए जानते हैं यूनियन बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के आसान Steps
1-सबसे पहले यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर मौजूद गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर पर जाएं.
2- इसके बाद यूनियन बजट मोबाइल ऐप सर्च करें.
3-यहां आप NIC e-gov के यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर क्लिक कर डाउनलोड कर लें.
4- इसके अलावा www.indiabudget.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी ऐप लिंक पर क्लिक किया जा सकता है.
5-लिंक पर क्लिक करने के बाद, यूजर्स को Google Play Store या Apple App स्टोर पर डायरेक्ट किया जाएगा जहां से ऐप इंस्टॉल किया जा सकता है.
यूनियन बजट मोबाइल ऐप की खासियत
- इस ऐप को ऐक्सिस करने के लिए किसी भी प्रकार के लॉगइन या रजिस्ट्रेशन को नहीं कराना पड़ता है.
- ये ऐप हिंदी और अंग्रेजी यानी दो भाषाओं को सपोर्ट करता है.
- डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड करने साथ ही यूजर्स इनका प्रिंट ले सकते हैं. इन्हें जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं.
- इसमें बाय- डायरेक्शनल स्क्रॉलिंग की भी सुविधा है.
- बजट से संबंधित सभी दस्तावेजं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के अलावा यूजर्स इन्हें पीडीएफ फॉर्मेट भी भी डाउलोड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
चुनावी राज्यों के लिए वित्त मंत्री ने खोला खजाना, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम को मिले 2.27 लाख करोड़
Budget 2021 LIVE Updates: निर्मला सीतारमण ने कहा- किसानों पर सरकार का ध्यान, MSP में कई बदलाव किए गए