कोरोना संकट के बीच आज देश का आम बजट 2021-22 पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट को पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण के इस बजट से हर सेक्टर को सरकार द्वारा बड़े ऐलान की उम्मीदें हैं. वहीं आम जनता भी टकटकी लगाए हैं कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से इस बार क्या सौगात दी जाएगी. माना जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण देश की बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इस बजट में कई महत्वपूर्ण ऐलान किए जा सकते हैं. बजट को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि सेवा क्षेत्र, बुनियादी ढांचे और रक्षा पर अधिक खर्च के जरिए आर्थिक सुधार को आगे बढ़ाने पर और अधिक ध्यान दिया जा सकता है. विपक्षी पार्टियों का भी मोदी सरकार के बजट पर पूरा ध्यान केंद्रीत है.


1991 के बाद देश का सबसे महत्वपूर्ण बजट- मनीष तिवारी


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने भी आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में मनीष तिवारी ने लिखा है कि, 1991 के बाद यह देश का सबसे महत्वपूर्ण बजट है.  जीडीपी 37 वें स्ट्रेट महीने में है. मुझे @nsitharaman से स्थिति की गंभीरता को स्वीकारने की उम्मीद है. हालांकि अगर आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार कुछ भी हो सकता है, तो आप किसी भी सब्सटेंस के फ्लफ सेंस का टॉकथॉन हो सकते हैं.”





दशक का पहला आम बजट है


गौरतलब है कि यह बजट इस दशक का पहला आम बजट है. एक अंतरिम बजट को जोड़कर देखा जाए तो मोदी सरकार का यह नौवां बजट है. यह बजट इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वक्त देश कोविड-19 संकट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. इस बजट से हर क्षेत्र को बड़ी उम्मीदें हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी की मोदी सरकार इस बार लोगों की उम्मीदों को कितना पूरा करती है.


ये भी पढ़ें


Union Budget 2021 LIVE Streaming: कोविड काल में निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी उम्मीदों का बजट, जानिए कहां-कहां देखें


जनवरी में GST कलेक्शन ने तोड़े अब तक के सारे रिकार्ड, एक लाख 20 हजार करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा