(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2023: 500 वंदे भारत एक्सप्रेस, 35 हाइड्रोजन ट्रेन, जानें रेलवे को बजट से क्या हैं उम्मीदें
Budget 2023: रेलवे को बजट से वंदे भारत एक्सप्रेस और हाइड्रोजन ट्रेन के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टेशनों को डेवलप करने के लिए ज्यादा फंड मिलने की उम्मीद है.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी, जिसे लेकर सभी सेक्टर्स और आम लोगों काफी उम्मीदे हैं. रेलवे को भी वित्त वर्ष 2023-24 से खास उम्मीद है. बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री रेलवे सेक्टर को 500 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) और 35 हाईड्रोजन ट्रेन (Hydrogen train) का ऐलान कर सकती हैं. साथ ही 4000 नए ऑटो मोबाइल कैरियर कोच और 58000 वैगन ट्रेनों का तोहफा भी दे सकती हैं.
वहीं यह भी उम्मीद की जा रही है कि रेलवे में सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) को किराये में छूट भी दी जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट मिल सकता है. आइए जानते हैं बजट में वित्त मंत्री और क्या क्या ऐलान कर सकती हैं.
बजट में रेलवे के लिए क्या होगा स्पेशल
2017 से पहले रेलवे के लिए अलग से बजट पेश किया जाता था, लेकिन अब इसे केंद्रीय बजट (Union Budget 2023) में ही मर्ज कर दिया गया है. ऐसे में रेलवे सेक्टर को इस बजट से खास उम्मीद की जा रही है. रेल यात्रियों को राहत देते हुए किराए में छूट का ऐलान भी वित्त मंत्री की ओर से किया जा सकता है. साथ ही रेलवे के बजट को भी बढ़ाया जा सकता है. इन फंड का इस्तेमाल रेलवे नई लाइनों को बनाने, गेज चेंज, इलेक्ट्रिफिकेशन, बेस्ट सिग्नलिंग बनाने में किया जा सकता है. साथ ही रेलवे के इंफ्रास्टक्चर के लिए भी खास ऐलान हो सकते हैं.
बुलेट ट्रेन को लेकर भी हो सकते हैं ऐलान
रेलवे को उम्मीद है कि सरकार बजट में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही हाईड्रोजन ट्रेन के लिए खास ऐलान तो करेगी ही, साथ ही बुलेट ट्रेन के लिए बजट बढ़ाने पर भी फोकस होगा. सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को विदेशों में भी निर्यात करने के लिए प्लान ला सकती है. इसके अलावा, इसकी स्पीड को बढ़ाने के लिए भी ऐलान किए जा सकते हैं.
स्टेशनों को डेवलप करने के लिए बजट
उम्मीद की जा रही है कि आगामी बजट में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर हो सकता है. इसके अलावा, इस बजट में आधुनिकरण, विद्युतीकरण, प्लेटफॉर्म डेवलप करना और छोटी लाइनों को भी अपग्रेड किया जा सकता है. बिहार, उत्तर प्रदेश समेत देश के बड़े रेलवे स्टेशनों को डेवलप करने के लिए बजट का ऐलान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
बजाज फाइनेंस ने FD पर ब्याज की दरें 0.40 फीसदी बढ़ाईं, अब ज्यादा रिटर्न कमाकर बनाएं बड़ा कॉरपस