Budget 2023-24 India : संसद में 1 फरवरी 2023 को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (,Finance Minister, Nirmala Sitharaman) मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. इस बजट को लेकर हर सेक्टर के लोगों में खास उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है. साथ ही आम जनता और निवेशक बजट से अपने लिए खास उम्मीद लगाकर बैठे है. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) के निवेशकों को इस बार संतुलित बजट पेश होने की उम्मीद है. जानिए बजट में और क्या खास हो सकता है...


अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर 


देश में हर तरह के निवेश में अपना योगदान करने वाले निवेशकों को आम बजट में रोजगार बढ़ाने, बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने, घाटे पर काबू पाने और भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को बेहतर बनाने के लिए सरकार से उम्मीद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी उम्मीद है, संतुलित बजट आने से बाजार की चाल पर खास असर पड़ सकता है.


बजट से पहले शेयर बाजारों में सुस्ती


मालूम हो कि, इस आम बजट से पहले शेयर बाजारों में सुस्ती का माहौल चल रहा है. जनवरी के महीने में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) लगभग सपाट रहा है. वही कई कंपनियों के तिमाही नतीजे भी बाजारों को उत्साहित करने में खास साबित नहीं रहे है. आईटी और बैंक जैसे कुछ सूचकांकों में सकारात्मक हलचल देखने को मिली है. 


बाजारों से निकाले 16,500 करोड़ 


इस महीने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बड़ी संख्या में अपना पैसा मार्केट से निकाल लिया है. घरेलू शेयर बाजारों से 16,500 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की है. इसके अलावा मुद्रास्फीति और वैश्विक मंदी की आशंका से भी निवेशक सतर्क हैं.


पिछले 10 सालों में क्या रही स्थिति 


आम बजट से पहले शेयर बाजारों में आमतौर पर सुस्ती का माहौल देखने को मिलता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी. कुल मिलाकर पिछले 10 वर्षों में 6 में बजट से पहले तेजी देखने को मिली है, और बजट के बाद पिछले 10 वर्षों में 6 बार गिरावट हुई हुई है.


(भाषा इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें 


Union Budget 2023: बजट से जनता की ये हैं 5 सबसे बड़ी मांगें, होम लोन से लेकर टैक्स स्लैब पर मोदी सरकार दे सकती है राहत