Union Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023 में देश के विभिन्न सेक्टरों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बड़ी राहत दे सकती हैं. उम्मीद की जा रही है ​हर बार रेल और रोड पर फोकस करने वाली सरकार इस बार भी रेलवे पर ज्यादा फोकस रह सकती हैं. G20 की अध्यक्षता को ध्यान में रखकर ​वित्त मंत्री इस बजट में ग्रीन, हाइड्रोजन और ईवी पर कुछ खास ऐलान कर सकती हैं. आइए जानते हैं रेलवे को लेकर बजट से क्या उम्मीद की जा रही है और किन चीजों पर फोकस किया जा सकता है. 


साल 2021 में अगस्त के दौरान नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पेश किया गया था, जिसमें 400 रेलवे स्टेशनों और 90 यात्री ट्रेनों की परिकल्पना की गई थी. एनएमपी में नोट किया गया था कि इंडियन रेलवे की संपत्ति की व्यवसायिक क्षमता का बड़े पैमाने पर उपयोग नहीं किया गया है. ऐसे में इस बजट में इसके लिए खास कदम उठाए जा सकते हैं. सरकार अपने पुराने प्रोजेक्टर को पूरा करने पर फोकस रह सकती है. 


हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर ऐलान 


बजट 2023 में एनर्जी के नए विकल्प यानी ग्रीन एनर्जी पर फोकस ज्यादा होगा. ऐसे में रेलवे के लिए हाइड्रोजन ट्रेन को लेकर बजट आवंटित किये जा सकते हैं. साथ ही हाइड्रोजन ट्रेन को बनाने और चलाने के लिए एक योजना भी बनाई जा सकती है. भारतीय रेलवे भी हरित हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव के परिवहन के लिए आवश्यक नियमों और मानकों को लागू करके हाइड्रोजन पावर ट्रेनों की ओर तेजी से बढ़ सकता है. 


वंदे भारत ट्रेन को अपग्रेड करने पर फोकस 


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हाइड्रोजन पावर ट्रेन के अलावा, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर भी कुछ खास ऐलान कर सकती है. नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को अपग्रेड करने और पूरे देश भर में इसे चलाने को लेकर अच्छी रकम आवंटित करने की उम्मीद है. बता दे कि केंद्र सरकार का प्लान 2024 तक देश के हर क्षेत्र में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का है. 


रोजगार के अवसर 


बजट में रेलवे के लिए महत्वपूर्ण पूंजीगत व्यय किए जा सकते हैं. उम्मीद है कि रेलवे इस बार बजट में रोजगार पैदा करने पर ज्यादा फोकस करेगा. स्टार्टअप का बढ़ावा देने के साथ ही इस बार के बजट में बुनियादी ढांचे (ट्रेनों, पटरियों, स्टेशनों आदि) के आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त आवंटन की उम्मीद है. 


यह भी पढ़ें


Economic Survey 2023 LIVE: वित्त मंत्री ने लोकसभा में पेश किया देश का आर्थिक सर्वे