Budget 2023: महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान, महिला सम्मान बचत पत्र योजना होगी शुरू, जानें किसे और कितना मिलेगा ब्याज
Mahila Samman Saving Certificate Scheme: बजट में महिलाओं के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं. वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए न्यू सेविंग स्कीम की घोषणा की है. आइए जानते हैं इस योजना के तहत कितना ब्याज मिलेगा.
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट 2023-24 पेश कर दिया है. इस बीच महिलाओं को लेकर खास ऐलान किए हैं. खासकर ग्रामीण महिलाओं के लिए निर्मला सीतारामन ने खास पेशकश की है. वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है और आने वाले समय में और महिलाओं को जोड़ने का प्लान है.
वित्त मंत्री ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Saving Certificate Scheme) की घोषणा की है. बजट में महिलाओं के लिए यह सबसे बड़ा ऐलान है. महिलाओं के लिए शुरू की गई यह न्यू सेविंग स्कीम है. इसके तहत 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे. इस योजना के तहत 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगे. इस योजना के तहत सरकार महिलाओं को ब्याज उपलब्ध कराएगी.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत ब्याज
महिलाओं के लिए ये बचत योजना सिर्फ 2 साल में बड़ा मुनाफा देगी. इसमें दो साल का निवेश विकल्प दिया गया है. वहीं ब्याज की बात करें तो इस योजना के तहत महिलाओं को 7.5 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. मैच्योरिटी के बाद पैसा निकाला जा सकेगा. महिला के मौत होने के बाद नॉमिनी को रकम दी जाएगी.
कौन ले सकेगा इस योजना का लाभ
महिलाओं के लिए इस योजना के तहत देश की कोई भी महिला या लड़की इसके तहत अकाउंट खुलवा सकेगी. इसके तहत नियम और शर्त जारी की जाएगी. साथ ही इस योजना के तहत पैसा निकालने के लिए विस्तार से शर्तें पेश की जाएंगी.
महिलाओं के लिए और क्या हुए ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए और महिलाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से जोड़ने की बात कही है. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है.
यह भी पढ़ें