Union Budget 2023 Nirmala Sitharaman: भारत के लिए आज बड़ा दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन केंद्रीय बजट 2022 बजट पेश करने वाली हैं. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री की तस्वीर सामने आ गई है. सीतारामन इस साल भी पेपरलेस बजट पेश करेंगी. उनके हाथ में लाल कपड़े से ढका आईपैड देखा जा सकता है.
निर्मला सीतारामन ने ही ब्रीफकेस की सदियों पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए 'बही खाता' का चुना था. वित्त मंत्री लाल-मखमली कपड़े में ढककर बजट का दस्तावेज लेकर आईं थी जिसे बहीखाता का नाम उन्होंने दिया था. 2021 में निर्मला सीतारामन ने फिर अपनी ही परंपरा बदल दी. इस बार उन्होंने 'बहीखाते' की जगह 'मेड-इन-इंडिया' iPad का विकल्प चुना.
200 साल पुरानी थी बजट ब्रीफकेस
बजट ब्रीफकेस की परंपरा आज की नहीं, बल्कि 200 साल से ज्यादा पुरानी थी. बजट को ब्रीफकेस में लाने का एक इंग्लिश कल्चर था जिसे 1800 में शुरू किया गया था. इसकी शुरुआत तब हुई जब विलियम इवर्ट ग्लैडस्टोन लाल ब्रीफकेस में बजट लेकर आए. बजट शब्द की उत्पत्ति फ्रांसीसी शब्द 'बौजेट' से हुई है, जिसका अर्थ चमड़े का बैग या ब्रीफकेस है. बजट पेश करने के लिए अंग्रेजी शासन काल से लाल ग्लेडस्टोन बॉक्स का 2010 तक इस्तेमाल किया गया था. हालांकि इसे बाद में बदल दिया गया.
साल 2012 में कांग्रेस की सरकार के दौरान पूर्व वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने बजट पेश करने के लिए एक अलग चमड़े के ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था. इसके बाद अलग-अलग वित्त मंत्रियों ने बजट को संसद में लाने के लिए अलग-अलग रंग के ब्रीफकेस का इस्तेमाल किया था. तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली साल 2019 में अपने लाल-भूरे रंग के ब्रीफ़केस में बजट दस्तावेज़ लेकर आए थे.
बजट 2023 से उद्योगपतियों से लेकर आम लोगों तक को नरेंद्र मोदी सरकार से बहुत उम्मीदें हैं क्योंकि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ये नरेंद्र मोदी 2.0 सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा. पिछले 2 सालों की तरह इस बार का बजट भी पेपरलैस होगा.
ये भी पढ़ें-
किस्सा-ए-बजट: 'क्या मैंने तुम्हें इसलिए ही चुना था...', जब मनमोहन सिंह पर भड़क गए थे नरसिम्हा राव