Union Budget 2023: इस साल के आम बजट की राह देख रहे लोगों का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ घंटे बाद संसद में देश का आम बजट पेश करेंगी. अधिकतर लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर बजट कितने बजे पेश होगा. अगर आप भी इसे लेकर असमंजस में हैं तो यह खबर आपके काम की है.


दरअसल, बजट पेश होने से पहले और उसके बाद भी कई तरह की फॉर्मैलिटी होती हैं जिन्हें पूरा करना होता है. यह सब चीजें एक तय समय पर की जाती हैं. वित्त मंत्रालय ने बजट का पूरा शेड्यूल जारी किया है. यहां हम आपको बता रहे हैं पूरा टाइम टेबल.


ऐसा रहेगा बजट का पूरा शेड्यूल


सुबह 8:40 बजे - वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने सरकारी आवास से बाहर निकलेंगी और नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के ऑफिस जाएंगी. वित्त मंत्रालय के ऑफिस से वह बजट की कॉपी लेकर संसद के लिए निकलेंगी.


सुबह 9 बजे - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 के बाहर आएंगी. इसके बाद बजट के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों व वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा.


सुबह 9:25 बजे - वित्त मंत्रालय से बाहर निकलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर राष्ट्रपित की मंजूरी लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी. वहां वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू बजट को अपनी औपचारिक मंजूरी देंगी.


सुबह 10  बजे - राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मंजूरी लेने के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट लेकर संसद पहुंचेंगी.


सुबह 10:10 बजे - संसद में पहुंचने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में बजट के लिए कैबिनेट से आधिकारिक मंजूरी ली जाएगी. 


सुबह 11 बजे - वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी और इसके बारे में बोलना शुरू करेंगी.


दोपहर 3 बजे - संसद में बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगी. इसमें पहले वह बजट की घोषणाओं पर मुख्य पॉइंट्स बताएंगी. इसके बाद वह पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगी.


ये भी पढ़ें


Union Budget 2023: युवाओं को इस बजट से क्या मिलेगा, ये शुभ ग्रह करा सकते हैं बल्ले-बल्ले