Union Budget 2023 Highlights: प्रधानमंत्री ने बजट को बताया गांव-गरीब-किसानों का हितैषी बजट
Union Budget 2023 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आम बजट 2023-24 पेश कर दिया है. सरकार ने टैक्सपेयर्स को सबसे बड़ी खुशखबरी दे दी है और इंतजार को खत्म कर दिया है. यहां लें सारी जानकारी.
LIVE
Background
Union Budget 2023 India LIVE Updates: देश का बजट (Budget 2023-24) आज संसद में पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन Finance Minister Nirmala Sitharaman) के सामने देश की जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं के साथ कई सवाल हैं जिनके जवाब वो अपने बजट भाषण के जरिए देने की कोशिश करेंगी.
कल आया था इकोनॉमिक सर्वे
ये बजट कल के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) के बाद और अहम हो जाता है क्योंकि इसमें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी (GDP) के 6 फीसदी से 6.8 फीसदी के बीच रहने का का अनुमान है. वित्त मंत्री के साथ ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) के लिए भी एक चुनौती हो सकता है कि कैसे वो अगले साल यानी 2024 के आम चुनाव से पहले जनता को भरोसा दिला पाते है कि उनकी सरकार ही देश के आर्थिक विकास के लिए सबसे सही पसंद है.
बजट पर पूरे देश की निगाहें
आज सुबह 11 बजे जब वित्त मंत्री बजट भाषण को शुरू करेंगी तो पूरे देश की निगाहें तो उन पर होंगी ही, विदेशी निवेशकों को भी भारत के बजट से कई तरह की सकारात्मक उम्मीदें है, क्योंकि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर है.
इस साल लोकलुभावन बजट की उम्मीद
लोगों का मानना है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार का ये बजट लोकलुभावन होने वाला है. वित्तीय एक्सपर्ट्स भी कह रहे हैं कि सरकार टैक्स छूट से लेकर कृषि, रक्षा, एजूकेशन, हेल्थकेयर, इंडस्ट्री, रेलवे और लगभग सभी अहम क्षेत्रों के लिए कुछ ऐसे एलान करेगी जो जनता को भरोसा दिलाएंगे कि देश की तरक्की की रफ्तार थमने वाली नहीं है.
बजट से तय होगी देश की आर्थिक विकास की दशा और दिशा
2024 के आम चुनाव से पहले देश का आखिरी पूर्ण बजट इस बात को तय करेगा कि भारत की जीडीपी से लेकर वित्तीय घाटे के मोर्चे पर सरकार की तैयारी पुख्ता है या नहीं, इसको लेकर सरकार की क्या योजनाएं हैं और उनपर कैसे काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Budget 2023 की उल्टी गिनती शुरू, मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट, जानिए कितनी हैं उम्मीदें
PM Modi Reaction on Budget: बजट पर पीएम मोदी की क्या है प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत को पूरा करने के लिए मजबूती देने का कार्य करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें गांव, गरीब और किसानों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास का भी खास ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा.
Union Budget 2023 Live: ये एक मिडिल क्लास बोनांजा बजट-स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये एक मिडिल क्लास बोनांजा बजट है लेकिन इसके साथ वित्त मंत्री ने समावेशी बजट पेश किया है. सभी के लिए इस बजट में कुछ-कुछ दिया गया है चाहे आर्थिक रूप से पिछड़े हो, महिलाएं हों या बुजुर्ग हों.
Union Budget 2023 Live: रविशंकर प्रसाद ने कहा- सर्वहितैषी बजट है ये
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये टैक्स केवल मध्यम वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि आदिवासी समाज, महिलाओं, युवाओं, वंचितों सभी के लिए बेहद अच्छा बजट है. ये सर्वव्यापी, सर्वहितैषी बजट है और इसके जरिए सरकार ने दिखा दिया है कि वो वंचितों के लिए असल रूप से काम कर रही है.
Budget 2023-24 Live Updates
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपना बजट भाषण करीब 1.5 घंटा यानी 90 मिनट के दौरान पूरा किया और देश के सामने न्यू इंडिया की तस्वीर को पेश किया.
Union Budget 2023 Live: इनकम टैक्स पर सबसे बड़ी राहत
नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत अब 3 लाख रुपये तक के आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख रुपये तक के इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 6 से 9 लाख रुपये तक के आय पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपये तक के आय पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये तक के आय पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा.