Union Budget 2023 Highlights: प्रधानमंत्री ने बजट को बताया गांव-गरीब-किसानों का हितैषी बजट

Union Budget 2023 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आम बजट 2023-24 पेश कर दिया है. सरकार ने टैक्सपेयर्स को सबसे बड़ी खुशखबरी दे दी है और इंतजार को खत्म कर दिया है. यहां लें सारी जानकारी.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 01 Feb 2023 02:55 PM
PM Modi Reaction on Budget: बजट पर पीएम मोदी की क्या है प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट को लेकर कहा है कि अमृत काल का ये पहला बजट विकसित भारत को पूरा करने के लिए मजबूती देने का कार्य करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें गांव, गरीब और किसानों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बजट में मिडिल क्लास का भी खास ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, इस बजट से विकसित भारत का सपना पूरा होगा.

Union Budget 2023 Live: ये एक मिडिल क्लास बोनांजा बजट-स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ये एक मिडिल क्लास बोनांजा बजट है लेकिन इसके साथ वित्त मंत्री ने समावेशी बजट पेश किया है. सभी के लिए इस बजट में कुछ-कुछ दिया गया है चाहे आर्थिक रूप से पिछड़े हो, महिलाएं हों या बुजुर्ग हों. 

Union Budget 2023 Live: रविशंकर प्रसाद ने कहा- सर्वहितैषी बजट है ये

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये टैक्स केवल मध्यम वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि आदिवासी समाज, महिलाओं, युवाओं, वंचितों सभी के लिए बेहद अच्छा बजट है. ये सर्वव्यापी, सर्वहितैषी बजट है और इसके जरिए सरकार ने दिखा दिया है कि वो वंचितों के लिए असल रूप से काम कर रही है.

Budget 2023-24 Live Updates

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपना बजट भाषण करीब 1.5 घंटा यानी 90 मिनट के दौरान पूरा किया और देश के सामने न्यू इंडिया की तस्वीर को पेश किया.

Union Budget 2023 Live: इनकम टैक्स पर सबसे बड़ी राहत

नई इनकम टैक्स व्यवस्था के तहत अब 3 लाख रुपये तक के आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. 3 से 6 लाख रुपये तक के इनकम पर 5 फीसदी टैक्स देना होगा. 6 से 9 लाख रुपये तक के आय पर 10 फीसदी, 9 से 12 लाख रुपये तक के आय पर 15 फीसदी, 12 से 15 लाख रुपये तक के आय पर 20 फीसदी और 15 लाख रुपये से ज्यादा आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स देना होगा.

Union Budget 2023 Live: 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

वित्त मंत्री ने कहा कि अब 7 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. ये न्यू टैक्स रिजीम के तहत दी जाएगी. 

Union Budget 2023 Live: डायरेक्ट टैक्स

 वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग 90 दिन से घटाकर 16 दिन हो गई है और 72 लाख टैक्स रिटर्न एक दिन में भरे गए हैं. टैक्सपेयर की शिकायतों का निपटारा बेहतर हुआ है और कॉमन आईटी रिटर्न फॉर्म आएंगे जिनसे रिटर्न भरना और आसान होगा. 

Union Budget 2023 Live: डायरेक्ट टैक्स पर बोल रही हैं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स पोर्टल पर रोजाना 72 लाख आवेदन हासिल होते हैं और हम रिफंड की प्रक्रिया 16 दिनों तक लेकर आए हैं. इसमें हम और सुधार करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. 

Union Budget 2023 Live: महिलाओं के लिए एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान बचत पत्र का एलान किया जा रहा है और उनके लिए न्यू सेविंग स्कीम आएगी. 2 साल के लिए इसमें निवेश कर सकेंगे और 2 लाख रुपए जमा कर सकेंगी जिस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलेगा. कोई भी महिला या लड़की खाता खुलवा सकेगी और इसमें से पैसे निकालने के लिए शर्तें होंगी. ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है.

Union Budget 2023 Live: MSME के लिए एलान

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च की जा रही है और एमएसएमई को 2 लाख करोड़ रुपये का कर्ज देने की योजना है. 

Union Budget 2023 Live: वित्तीय सेक्टर पर एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि सेबी को और शक्तिशाली बनाया जाएगा. सेबी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दे सकेगा और फाइनेंशियल मार्केट में लोगों की भागेदारी के लिए ऐसा किया जाएगा. 

Union Budget 2023 Live: MSME के लिए एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि क्रेडिट गारंटी एमएसएमई के लिए रीवैंप स्कीम आएगी. 1 अप्रैल 2023 से 9000 करोड़ उद्योगों को क्रेडिट के रूप में दिया जाएंगे.

Union Budget 2023 Live: युवाओं के लिए सरकार का फोकस

सरकार युवाओं के लिए स्किल यूथ सेंटर बनाने पर जोर देगी और 30 स्किल इंडिया सेंटर बनाए जाएंगे, उन छात्रों को लिए जो विदेशों में नौकरी के सपने देखते हैं. नेशनल अप्रेंटाइशिप प्रमोशन स्कीम बनेगी और छात्रों को डायरेक्ट मदद दी जाएगी. फिनटेक सर्विस बढ़ाई जाएंगी, डिजि लॉकर की उपयोगिता बहुत बढ़ जाएगी और इसमें सारे डिजिटल डॉक्यूमेंट होंगे.  

Union Budget 2023 Live: ग्रीन ग्रोथ पर सरकार का फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रीन जॉब के मौके लोगों को दिए गए हैं और टूरिज्म में डॉमेस्टिक और विदेशी टूरिस्ट ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है.  टूरिज्म का प्रमोशन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए नए स्तर पर ले जाया गया. हाईड्रोजन मिशन के लिए सरकार की ओर से 19700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. व्हीकल रीप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत प्रदूषण बढ़ाने वाले वाहन बदलना या स्क्रैप करना, ग्रीन माहौल के लिए जरूरी हैं. इसके लिए राज्यों को सहायता दी जाएगी, ताकि पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जा सके. इसके जरिए पुरानी एंबुलेंसों को भी बदला जाएगा, ताकि प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सके. 

Union Budget 2023 Live: फाइनेंस क्षेत्र के बड़े एलान

केवाई प्रोसेस और आसान किया जाएगा और फाइनेंसल सिस्टम से बात करके इसे फुली डिजिटल किया जाएगा. वन स्टॉप सॉल्यूशन और आइडेंटिटी और एड्रेस के लिए किया जाएगा. डिजी सर्विस लॉक और आधार के जरिए इसे वन स्टॉप सॉल्यूशन किया जाएगा. पैन, सभी डिजिटल सिस्टम के लिए आइडेंटिफाई किया जाएगा. यूनिफाइड फाइलिंग प्रोसेस सेटअप किया जाएगा. कॉमन पोर्टल के जरिए एक ही जगह डेटा होगा, इसे अलग-अलग एजेंसी इस्तेमाल कर सकेंगे. बार-बार डेटा देने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन इसके लिए यूजर की सहमति बहुत जरूरी होगी.

Union Budget 2023 Live: मिशन कर्मयोगी के तहत एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि मिशन कर्मयोगी के तहत केंद्र, राज्य मिलकर इसके जरिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे. इसके लिए सरकारी कर्मचारियों का स्किल बढ़ाया जाएगा और तीन सेंटर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस के स्थापित होंगे और इनके जरिए रिसर्च होंगी. हेल्थ, एग्री जैसे क्षेत्र में परेशानियों को दूर करने पर बात होगी. 

Union Budget 2023 India Live: रेलवे के लिए बड़ा एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं जो रेलवे के लिए अब तक का सबसे ज्यादा बजट आवंटन है. .ये साल 2014 में दिए गए बजटीय आवंटन से 9 गुना ज्यादा है.

Union Budget 2023 Live: बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर

कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 10लाख करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है. रेल, रोड, सड़क सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्राइवेट इन्वेस्टमेंट पर जोर दिया गया है. 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे और 2014 के बाद जो 157 नए मेडिल कॉलेज स्थापित किए गए है.   

Union Budget 2023 LIVE Updates: इंफ्रास्ट्रक्चर पर एलान

वित्त मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर और इन्वेस्टमेंट हमारी तीसरी प्राथमिकता होगा और सरकार ने 33 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाया है. इसे बढ़ाया गया है ताकि देश के विकास को और तेज किया जा सके. इससे रोजगार में मदद मिलेगी.

Union Budget 2023 LIVE: कृषि के क्षेत्र में बड़ी तैयारी

ग्लोबल हब फोर मिलेट्स के तहत इंडिया मिलेट्स में काफी आगे है. न्यूट्रिशन, फूड सिक्योरिटी और किसानों के योजना के लिए मिलेट्स प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं. श्रीअन्ना राड़ी, श्रीअन्ना बाजरा, श्रीअन्ना रामदाना, कुंगनी, कुट्टू इन सबके के हेल्थ के बहुत फायदे हैं. मिलेट्स में किसानों का काफी योगदान है और श्रीअन्ना का हब बनाने के लिए कोशिश की जा रही है.  श्रीअन्ना के उत्पादन के लिए हैदराबाद के रिसर्च इंस्टीट्यूट से काफी मदद मिल रही है. साल 2023-24 के लिए 20 लाख करोड़ रूपये क्रेडिट लक्ष्य रखा गया है. कृषि क्षेत्र के लिए भंडारण क्षमता बढ़ाई जाएगी.

Union Budget 2023 Live: सरकार के शुरुआती 5 बड़े एलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट्स का गठन जल्द किया जायेगा. India@100 के जरिए देश को दुनियाभर में मजबूत किया जाएगा. ग्रामीण महिलाओं के लिए 81 लाख सेल्फ हेल्प ग्रुप को मदद मिली, जिन्हें और बढ़ाया जाएगा. पीएम विश्व कर्मा कौशल सम्मान, क्राफ्ट और टेड्रिशन काम करने वाले लोगों को आर्ट औऱ हेंडिक्राफ्ट में योगदान दिया गया. जो आत्मनिर्भर भारत के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इसके जरिए न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट दिया गया, बल्कि उन्हें टेक्निकल स्किल सुधारने पर जोर दिया गया और उन्हें सोशल सिक्योरिटी प्रदान की गई हैं. 

Union Budget 2023 Live: वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता 

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में 7 प्राथमिकताएं होंगी. एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड से एग्री स्टार्टअप बढ़ेंगे. इससे किसानों को मदद मिलेगी और उन्हें चुनौतियों का सामना करने में आसानी रहेगी और इससे उत्पादकता बढ़ेगी.यह किसानों, स्टेट और इंटस्ट्री पार्टनर के बीच किया जाएगा. बजट में सरकार की सात प्राथमिकताएं हैं. वंचितों को वरीयता सरकार की प्राथमिकता है.

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने गिनाई उपलब्धियां

सरकार ने 220 करोड़ कोविड वैक्सीन की डोज लगवाईं हैं और 44.6 करोड़ लोगों को पीएम सुरक्षा और पीएम जीवन ज्योति योजना से मिला है. पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए करोड़ों किसानों को फायदा मिल रहा है. सरकार जन भागीदारी के तहत सबका साथ, सबका विकास के जरिए आगे बढ़ी है. 28 महीनों में 80 करोड़ लोगों को फ्री अनाज दिया गया है जो छोटी बात नहीं है.

Union Budget 2023 India Live: देश के लोगों की आय बढ़ी

वित्त मंत्री ने कहा कि बीते सालों में भारत के लोगों की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये सालाना हो गई है. भारतीय अर्थव्यवस्ता पहले के मुकाबले ज्यादा संगठित हो गई है. इसका असर लोगों के रहन सहन पर दिख रहा है.

Union Budget 2023 Live: रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर

मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी दर 7 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है. सरकार का खास जोर है कि रोजगार के अवसर बढ़ाए जा सकें. भारत की ओर से G20 की अध्यक्षता बड़ा अवसर है और ये भारत की ताकत को दिखाता है.

Union Budget 2023 Live: आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट

वित्त मंत्री ने कहा कि देश की आजादी के अमृतकाल का ये पहला बजट है. हमने हर वर्ग तक पहुंचने की कोशिश की है. खासकर युवाओं और सभी वर्ग के लोगों तक आर्थिक मजबूती पहुंचाने की कोशिश की है. दुनिया में सुस्ती के बावजूद हमारी मौजूदा ग्रोथ का अनुमान 7 प्रतिशत के आसपास बरकरार है और चैलेंजिंग समय में भारत तेजी से विकास की तरफ बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोगों ने भारत के विकास की सराहना की है और यह बजट अगले 25 साल का ब्लू प्रिंट है. कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव ने देश को नए मुकाम पर पहुंचाया है और दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना है.

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री ने बजट भाषण शुरू किया

दुनिया ने माना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था एक चमकता हुआ सितारा है. ये माना जा रहा है कि हमारी अर्थव्यवस्था 7 फीसदी की दर से ग्रोथ हासिल करेगी जो विश्व की अर्थव्यवस्था में सबसे ज्यादा है.- वित्त मंत्री

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का बजट भाषण शुरू हुआ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने संसद में बजट भाषण शुरू कर दिया है और वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर दिया है. इसी के साथ सभी के सामने देश का आर्थिक लेखाजोखा आना शुरू हो रहा है.

Union Budget 2023 India Live: संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया- ये बेस्ट बजट होगा

संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ बजट होगा. ये गरीबों के लिए, मिडिल क्लास के लिए बेहतर करने वाला बजट होगा. इसके अलावा राजनाथ सिंह भी पहले कह चुके हैं कि अच्छा बजट आएगा. देश का बजट पेश होने में केवल अब 10 मिनट का वक्त बाकी है. ठीक 10 मिनट बाद संसद की कार्यवाही शुरू होने के बाद वित्त मंत्री संसद में बजट भाषण शुरू करेंगी.

India Budget 2023 Live: बजट पेश होने में केवल 25 मिनट बाकी

बजट पेश होने में केवल 25 मिनट बाकी हैं और इसके साथ ही देश के हरेक नागरिक का ये इंतजार पूरा होने वाला है कि आखिरकार उसके हिस्से में वित्त मंत्री के बही-खाते से क्या निकलकर आता है.

Union Budget 2023 India Live: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू

संसद भवन में केंद्रीय कैबिनट की बैठक शुरू हो गई है और इसके साथ ही बजट का फाइनल काउंटडाउन जारी है. अब से ठीक 40 मिनट बाद बजट पेश होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अच्छा बजट आ रहा है.

Union Budget 2023 India Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं और यहां केंद्रीय कैबिनेट की बजट पूर्व बैठक करेंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन पहले ही संसद भवन पहुंच चुकी हैं और ठीक 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी.

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री संसद भवन पहुंचीं, 11 बजे पेश करेंगी देश का बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन बजट पेश करने के लिए संसद भवन पहुंच चुकी हैं. सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किया जाएगा और वित्त मंत्री आर्थिक लेखाजोखा देंगी. अब केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी और इसके बाद सुबह 11 बजे वित्त मंत्री देश का बजट प्रस्तुत करेंगी. 

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री से राष्ट्रपति से मुलाकात पूरी, बजट को मिली औपचारिक मंजूरी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज बजट के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है. उनके साथ वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड, वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. बजट पेश करने से ठीक पहले ये सामान्य प्रक्रिया है जिसका पालन किया गया है.





Union Budget 2023 Live: शेयर बाजार में शानदार उछाल

शेयर बाजार में बजट से पहले शानदार उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स 378.32 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 59,928.22 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 109.95 अंक यानी 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,772.10 पर देखा जा रहा है.

Union Budget 2023 Live: शेयर बाजार में शानदार उछाल

शेयर बाजार में बजट से पहले शानदार उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स 378.32 अंक यानी 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 59,928.22 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 109.95 अंक यानी 0.62 फीसदी की उछाल के साथ 17,772.10 पर देखा जा रहा है.

India Budget 2023 Live: बजट में क्या हैं उम्मीदें

आज के बजट की उम्मीदों को देखें तो इनकम टैक्स के स्लैब पर छूट मिल सकती है और इससे मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इंफ्रास्टक्चर सेक्टर के लिए भी शानदार एलान होने की उम्मीद है.

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्री की बजट के साथ पहली तस्वीर आई सामने

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन के वित्त मंत्रालय के बाहर की तस्वीर आ गई है और बजट के साथ उनकी पहली तस्वीर में वो लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं.


 





Union Budget 2023 India Live: राष्ट्रपति भवन के लिए निकली वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गई हैं. वहां वो बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपेंगी.

Union Budget 2023 India Live: राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्रालय से वित्त मंत्री कुछ ही समय में राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी. 

Union Budget 2023 Live: वित्त मंत्रालय से निकलने वाली हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन वित्त मंत्रालय से निकलने वाली हैं और इसके बाद सीधा राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगी. किसी भी समय अपने दफ्तर से निकल सकती हैं और राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो सकती हैं.

Union Budget 2023 Live: वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने दिखाया भरोसा


वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने कहा कि देश ने कोविड महामारी से उबरकर अच्छी रिकवरी दिखाई है. अगर हम इकोनॉमिक सर्वे को देखें तो सभी सेक्टर्स ने अच्छी प्रगति दिखाई है. दूसरे देशों के मुकाबले हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी स्थिति में है. 2014 में जब मोदी सरकार आई थी उस समय भारत की इकोनॉमी 10वें स्थान पर थी और आज 5वें स्थान पर आ चुकी है.

बढ़त के साथ खुल सकते हैं शेयर बाजार

SGX Nifty से मिल रहे संकेतों के अनुसार आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुल सकते हैं. खबर लिखे जाते समय सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर एसजीएक्‍स निफ्टी 87.50 अंकों की बढ़त के साथ 17839.50 पर कारोबार करता देखा गया.

Union Budget Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकलीं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकल चुकी हैं और सुबह 9:00 बजे नॉर्थ ब्लॉक पहुंचेंगी. नॉर्थ ब्लॉक में कुछ समय बिताने के बाद करीब 9:20 बजे राष्ट्रपति भवन के लिए निकलेंगी.

Union Budget 2023: वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी का बजट पर बयान

वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ये बजट सभी की उम्मीदों, सभी तबकों को खुश करने वाला बजट साबित होगा. देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर है और इसके तेजी के लिए सरकार की पूरी तैयारी है.

Union Budget 2023: वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड के घर बजट से पहले पूजा

वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड के घर बजट से पहले पूजा हो रही है और बजट के सबके मंगलकारी होने की प्रार्थना की जा रही है. घर में पूजा के बाद वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि ये बजट सबके लिए कल्याणकारी होने वाला है. 

Union Budget 2023: कल आया था इकोनॉमिक सर्वे

कल संसद के दोनों सदनों में इकोनॉमिक सर्वे प्रस्तुत हुआ था और इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने देश की जीडीपी, कृषि, रक्षा, अर्थव्यवस्था से जुड़े सवालों का जवाब दिया था.

Union Budget 2023 Live: क्या रहेगा वित्त मंत्री का शेड्यूल

सुबह 8:40 बजे वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने सरकारी आवास से बाहर निकलेंगी और नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के दफ्तर जाएंगी. वित्त मंत्रालय के ऑफिस से वह बजट लेकर संसद के लिए निकलेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 9 बजे वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 के बाहर आएंगी. इसके बाद बजट के साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों व वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा.

बैकग्राउंड

Union Budget 2023 India LIVE Updates: देश का बजट (Budget 2023-24) आज संसद में पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन Finance Minister Nirmala Sitharaman) के सामने देश की जनता की उम्मीदों, आकांक्षाओं के साथ कई सवाल हैं जिनके जवाब वो अपने बजट भाषण के जरिए देने की कोशिश करेंगी. 


कल आया था इकोनॉमिक सर्वे


ये बजट कल के आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) के बाद और अहम हो जाता है क्योंकि इसमें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए जीडीपी (GDP) के 6 फीसदी से 6.8 फीसदी के बीच रहने का का अनुमान है. वित्त मंत्री के साथ ये बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister) के लिए भी एक चुनौती हो सकता है कि कैसे वो अगले साल यानी 2024 के आम चुनाव से पहले जनता को भरोसा दिला पाते है कि उनकी सरकार ही देश के आर्थिक विकास के लिए सबसे सही पसंद है.


बजट पर पूरे देश की निगाहें


आज सुबह 11 बजे जब वित्त मंत्री बजट भाषण को शुरू करेंगी तो पूरे देश की निगाहें तो उन पर होंगी ही, विदेशी निवेशकों को भी भारत के बजट से कई  तरह की सकारात्मक उम्मीदें है, क्योंकि कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर है. 


इस साल लोकलुभावन बजट की उम्मीद


लोगों का मानना है कि अगले साल होने वाले आम चुनाव के मद्देनजर मोदी सरकार का ये बजट लोकलुभावन होने वाला है. वित्तीय एक्सपर्ट्स भी कह रहे हैं कि सरकार टैक्स छूट से लेकर कृषि, रक्षा, एजूकेशन, हेल्थकेयर, इंडस्ट्री, रेलवे और लगभग सभी अहम क्षेत्रों के लिए कुछ ऐसे एलान करेगी जो जनता को भरोसा दिलाएंगे कि देश की तरक्की की रफ्तार थमने वाली नहीं है.


बजट से तय होगी देश की आर्थिक विकास की दशा और दिशा


2024 के आम चुनाव से पहले देश का आखिरी पूर्ण बजट इस बात को तय करेगा कि भारत की जीडीपी से लेकर वित्तीय घाटे के मोर्चे पर सरकार की तैयारी पुख्ता है या नहीं, इसको लेकर सरकार की क्या योजनाएं हैं और उनपर कैसे काम किया जाएगा.


ये भी पढ़ें


Budget 2023 की उल्टी गिनती शुरू, मोदी सरकार 2.0 का आखिरी पूर्ण बजट, जानिए कितनी हैं उम्मीदें

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.