(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2023: अब आपका भी होगा अपना घर! पीएम आवास योजना को लेकर बजट में हुआ बड़ा ऐलान
PM Awas Yojana Budget: पिछली बार बजट में पीएम आवास योजना के तहत 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और इस बार इसे 66 फीसदी बढ़ा दिया गया है.
Budget 2023: केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) को लेकर केंद्रीय बजट 2023 में बड़ा ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन (Nirmala Sitharaman) ने बजट में लोगों के घर का सपना पूरा करने के लिए पहले से ज्यादा बजट देने की घोषणा की हैं. अब इस योजना के तहत ज्यादा लोगों को लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्रामीण के तहत ग्रामीणों को और शहरी आवास के तहत शहर के नागरिकों के लिए घर बनवाया जाएगा.
कितना बढ़ा दिया गया पीएम आवास योजना का बजट (PM Awas Yojana Budget)
केंद्र सरकार ने बजट 2023 में पीएम आवास योजना को 66 प्रतिशत बढ़ा दिया है. अब इसके तहत बजट 79000 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इस बजट से घरों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी. वित्त मंत्री ने इसके साथ ही आदिवासियों के लिए 15,000 करोड़ रुपये विश्वकर्मा कौशल विकास योजना के तहत जोड़ा है.
किसे मिलेगा पीएम आवास योजना का लाभ
देश के गरीब परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत 2015 में की गई थी और इस योजना के तहत सभी को 2024 तक पक्के मकान देने का लक्ष्य रखा गया था. इसके तहत शहरी और ग्रामीण दो कैटेगरी के तहत लोगों को घर या राशि आवंटित की जाती है.
बजट 2022-23 में कितना था योजना का बजट
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए साल 2022 पेश किया गए बजट में 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे और 2024 तक सभी को पक्के मकान देने का टारगेट रखा गया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि पीएम आवस योजना का बजट इस बार के केंद्री बजट में बढ़ाया जा सकता है. अगर आप भी इस योजना के तहत पात्र हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पीएम आवास योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी. साथ अधिकारी द्वारा आपके घर का मुआयना किया जाएगा. सही पाये जाने पर इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा. ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान की मदद से भी पीएम आवस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें