(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2023 Reactions Live: नीतीश को बजट की जानकारी नहीं, सपा ने कहा- 'नौजवानों को ठगा', कांग्रेस ने बताया 'जुमला'
Budget 2023 Reactions Live: बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन का बजट भाषण खत्म हो गया है. मोदी सरकार के इस बजट 2023-24 पर पक्ष और विपक्ष का क्या कहना है, यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
Background
Union Budget 2023 Reactions Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन आज मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट पेश कर दिया है. सभी की निगाहें तो निर्मला सीतारामन पर ही टिकीं हैं. आम लोगों से लेकर विदेशी निवेशकों तक को भारत के बजट से कई उम्मीदें हैं. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत के बजट पर पूरी दुनिया की नजर है.
अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले के इस अंतिम पूर्ण बजट के जरिये सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर भी खरा उतरने की कोशिश कर सकती है. इसके लिए सार्वजनिक व्यय में बढ़ोतरी का तरीका अपनाया जा सकता है. सीतारमण अपना पांचवां बजट ऐसे समय में पेश कर रही हैं, जब अर्थव्यवस्था के सामने वैश्विक आघातों से निपटने और घरेलू जरूरतों को पूरा करने की मुश्किल चुनौती है.
पंजाब से बदला लिया गया, अन्याय हो रहा है- CM भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "इस बजट में पंजाब के लिए कुछ नहीं है. कागज में लिखा हुआ कहानी है बस इस बजट में. किसानों के बारे में इस बजट में कुछ नहीं कहा गया है. कौन सा बदला पंजाब से लिया जा रहा है. मुझे नहीं पता है. नई फसल पर कोई एमएसपी नहीं दी गयी है. संसद में बजट पर चर्चा के दौरान हमारे सांसद इस पर बात रखेंगे. किसान को अपने किस्मत पर छोड़ दिया गया है. नर्सिग कॉलेज कब से खोला जाएगा इस बजट में कोई प्रवाधान नहीं है. पंजाब से बदला लिया जा रहा है. पंजाब के साथ अन्याय हो रहा है."
आम आदमी का नहीं, यह प्रधानमंत्री मोदी के लिए ‘अमृत काल’ है- आप नेता संजय सिंह
आम आदमी पार्टी ने 2014 से प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करने के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह देश के आम लोगों के लिए नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ‘अमृत काल’ है. दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपने बजट भाषण में कहा कि प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है. इस पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘न फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ा. न नौजवानों को रोजगार मिला लेकिन ये मोदी जी का अमृत काल है. निर्मला जी कह रहीं हैं, प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. किसकी?’’
बजट की 7 प्राथमिकताएं देश का मार्गदर्शन करेंगी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि बजट की सात प्राथमिकताएं हैं, जो सप्तऋषि की तरह अमृतकाल के दौरान देश का मार्गदर्शन करेंगी. यह एक नए भारत की नींव रखने वाला और 130 करोड़ भारतवासियों का जीवन बेहतर और खुशहाल करने बजट है. पहली बार जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पीएमपीबीटीजी विकास मिशन शुरू किया जाएगा.
बजट में पुराने वादों पर जुमलों का पर्दा डालने की कोशिश- कमलनाथ
संसद में पेश किए गए बजट को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पुराने वादों पर जुमलों का पर्दा डालने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा, 'वित्तमंत्री का बजट भाषण सरकार के पुराने वादों पर जुमलों का पर्दा डालने का प्रयास नजर आया. हमें आशा थी कि वित्त मंत्री उन घोषणाओं पर प्रकाश डालेंगी जो 2022 में पूरी होनी थी.'
कुछ विपक्षी नेता बजट की तारीफ में बोले, कुछ ने कहा जुमला
बजट पर विपक्षी नेताओं की ओर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ नेताओं ने बजट की तारीफ की तो कुछ ने इसे चुनावी बजट करार दिया है.