Budget 2023 Recap: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई 2024 को मोदी 3.0 सरकार के लिए अपना पहला बजट पेश करेंगी. यह एक पूर्ण बजट होगा. इससे पहले 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अंतरिम बजट 2024 पेश किया था. गौरतलब है कि चुनाव वाले साल में सरकार एक अंतरिम बजट पेश करती है और सरकार बनने के बाद एक पूर्ण बजट आता है. यह बजट वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आ रहा है. 


इससे पहले साल 2023 में पेश किया गया बजट एक पूर्ण बजट था जिसके देश के कई सेक्टरों के लिए बड़े ऐलान किए गए थे. इसमें एजुकेशन के क्षेत्र से लेकर कृषि आदि कई सेक्टरों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए थे. जानते हैं इस बारे में.


बजट 2023 में किए गए थे यह बड़े ऐलान



  • बजट 2023 में सरकार ने पुराने टैक्स स्लैब में किसी तरह का बदलाव नहीं किया था, लेकिन इस साल नई टैक्स रिजीम को डिफॉल्ट रिजीम बना दिया गया था. ऐसे में अगर टैक्सपेयर किसी भी रिजीम का चुनाव नहीं करता है तो उसका टैक्स नई टैक्स रिजीम के तहत जमा होगा. इसके साथ ही नई टैक्स रिजीम में टैक्स सीमा को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख कर दिया गया है.

  • सरकार ने बजट में PMGKAY पर 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च केंद्र सरकार द्वारा उठाए जाने का ऐलान किया था.

  • सरकार ने इस बजट में कृषि क्षेत्र के लिए कई बड़े ऐलान किए थे. इसमें पशुपालन, मछली पालन, डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कर्ज पर फोकस किया गया था. इसके साथ ही सरकार ने वित्त वर्ष 2024 के लिए कृषि क्रेडिट का लक्ष्य 11.1 फीसदी बढ़ाकर 20 लाख करोड़ कर दिया था. वहीं एग्री स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए नए फंड का भी ऐलान किया था. इसके साथ ही किसानों के हितों के लिए कई और ऐलान भी बजट 2023 में किए गए थे. इसके साथ ही सरकार ने मोटे अनाजों के लिए नई रिसर्च संस्था बनाने का ऐलान किया गया था.

  • बजट में PM हाउसिंग स्कीम की फंड को बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

  • सरकार ने रेलवे के विस्तार और आधुनिकीकरण के लिए 2.4 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. इसके साथ ही सरकार ने MSME की क्रेडिट गारंटी प्लान के लिए 9000 करोड़ रुपये आवंटित करने की बात कही थी.

  • इस बजट में पीएम आवास योजना के बजट को 66 फीसदी बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया गया था.

  • इसके साथ ही इस बजट में सरकार ने बिजनेस स्टार्ट करने के लिए पैन को मुख्य डॉक्यूमेंट बना दिया था.

  • इस बजट में महिलाओं के महिला सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम का ऐलान किया गया था.

  • ब्लेंडेड CNG को जीएसटी के दायरे से बाहर कर दिया गया था.

  • इस बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया गया था.

  • बजट में IFSC एक्ट, आरबीआई एक्ट और बैंकिंग कंपनी एक्ट में बदलाव किया गया था.

  • इस बजट में टूरिज्म को बढ़ाने देने पर जोर दिया गया था.


कल पेश होगा बजट


 
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. इस बजट को पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण के नाम एक और रिकॉर्ड आ जाएगा. वह देश की पहली ऐसी वित्त मंत्री बन जाएंगी जिन्होंने लगातार 7 बार बजट भाषण दिया है. इससे पहले मोरारजी देसाई ने छह बाप लगातार बजट पेश किया था. वहीं उन्होंने कुल 10 बार बजट पेश किया है.


ये भी पढ़ें-


Economic Survey 2024: अमृतकाल के लिए 6 क्षेत्रों पर रखना होगा ज्यादा ध्यान, आर्थिक सर्वे में दिखा इन पर फोकस