Budget 2023 Sensex Market Live: मुनाफावसूली का शिकार हुआ मार्केट, सेंसेक्स 344 अंक लुढ़का
Budget 2023 Sensex Stock Market Live: बजट के दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. बजट घोषणा के बाद सेंसेक्स 1137 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करता देखा गया था जो अब लाल निशान में है.
LIVE

Background
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट 17,569.60 -92.55
बजट की घोषणाओं के बाद बाजार में तेजी देखी गई थी वह अब समाप्त होती नजर आ रही है. सेंसेक्स 344 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. एनएसई का निफ्टी भी 92.55 अंक लुढ़ककर 17569.60 पर कारोबार कर रहा था.
टैक्स बढ़ने से सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयर टूटे
सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बजट के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और ITC के शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत तक टूट गए. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. Godfrey Phillips के शेयर 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1828.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, गोल्डेन टोबैको के शेयरों में 3.81 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. आईटीसी के शेयर 0.78 फीसदी तक टूट गए.
Budget से बाजार में उत्साह, सेंसेक्स में 1100 अंकों का उछाल
बजट की घोषणाओं से शेयर बाजार में भी उत्साह है. बीएसई का सेंसेक्स 1137.93 अंकों के उछाल के साथ 60,687.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. NSE का निफ्टी भी 300.20 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,962.35 पर कारोबार कर रहा है.
बजट को बाजार का सलाम!
कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बड़े बजट का प्रावधान किया है इससे बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी है. बैंक निफ्टी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 41,245 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
टूरिज्म सेक्टर पर फोकस का असर
होटल्स स्टॉक्स में तेजी, इंडियन होटल्स के शेयर में 6.30 फीसदी का उछाल, Lemon Tree में 2.29 फीसदी की तेजी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

