Budget 2023 Sensex Market Live: मुनाफावसूली का शिकार हुआ मार्केट, सेंसेक्स 344 अंक लुढ़का
Budget 2023 Sensex Stock Market Live: बजट के दिन शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. बजट घोषणा के बाद सेंसेक्स 1137 अंकों के उछाल के साथ कारोबार करता देखा गया था जो अब लाल निशान में है.
बजट की घोषणाओं के बाद बाजार में तेजी देखी गई थी वह अब समाप्त होती नजर आ रही है. सेंसेक्स 344 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. एनएसई का निफ्टी भी 92.55 अंक लुढ़ककर 17569.60 पर कारोबार कर रहा था.
सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बजट के बाद भारी गिरावट देखने को मिली है. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और ITC के शेयर बीएसई पर 5 प्रतिशत तक टूट गए. बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव किया है. Godfrey Phillips के शेयर 4.92 फीसदी की गिरावट के साथ 1828.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, गोल्डेन टोबैको के शेयरों में 3.81 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. आईटीसी के शेयर 0.78 फीसदी तक टूट गए.
बजट की घोषणाओं से शेयर बाजार में भी उत्साह है. बीएसई का सेंसेक्स 1137.93 अंकों के उछाल के साथ 60,687.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. NSE का निफ्टी भी 300.20 अंक यानी 1.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,962.35 पर कारोबार कर रहा है.
कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए बड़े बजट का प्रावधान किया है इससे बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी है. बैंक निफ्टी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 41,245 अंकों पर ट्रेड कर रहा है.
होटल्स स्टॉक्स में तेजी, इंडियन होटल्स के शेयर में 6.30 फीसदी का उछाल, Lemon Tree में 2.29 फीसदी की तेजी.
बजट पेश होने के साथ ही बैंक निफ्टी में 647 अंकों की तेजी, सेंसेक्स 600 अंकों की तेजी के साथ कर रहा ट्रेड . मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी तेज उछाल
बेहतर बजट की उम्मीदें में बैकिंग स्टॉक्स में खरीदारी देखी जा रही है. ICICI Bank 2.95%, HDFC Bank 1.45%, Kotak Mahindra Bank 1.43% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
बजट से डिफेंस सेक्टर को बहुत उम्मीदें. बजट पेश होने से पहले डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी. BDL, BEL Garden Reach, HAL के शेयरों में तेजी.
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और मारुति सुजुकी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
बैंक निफ्टी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,085.40 पर कारोबार कर रहा है. ICICI Bank में 2.28 प्रतिशत की शानदार बढ़त देखी जा रही है. कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
बजट के दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 411 के उछाल के साथ 59,961.81 पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी भी 0.67% प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,780 पर कारोबार कर रहा है.
प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 281.49 अंकों के साथ 59831.39 अंकों के साथ कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी भी 13.20 अंकों की बढ़त के साथ 17662.15 पर कारोबार करता नजर आ रहा है.
बैकग्राउंड
Budget 2023 Sensex Stock Market Live: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज बेहद बड़ा दिन है और आज बजट 2023-24 के साथ ही बाजार को अंदाजा हो जाएगा कि उसके लिए क्या अहम बातें हैं. घरेलू शेयर बाजार की चाल आज पूरी तरह बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के किए गए एलानों के साथ ऊपर और नीचे जा सकती है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज सबसे बड़ा ट्रिगर कॉरपोरेट टैक्स और कैपिटल गेंस के ऊपर किए गए एलानों के ऊपर निर्भर करेगा. एसजीएक्स निफ्टी भी बाजार बढ़त के साथ खुलने के संकेत दे रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -