Budget 2023: साल 2023 का बजट तैयार कर रहे वित्त मंत्री की टीम के ये 8 दिग्गज, जानें कौन क्या करता है
Budget 2023: बजट 2023 को तैयार करने में वित्त मंत्री के आठ सबसे भरोसेमंद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आइए जानते हैं इनमें से कौन किस पद पर कार्यरत है.
Budget 2023: साल 2023 का बजट इस बार 1 फरवरी को पेश होने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पांचवे बजट में कई सेक्टरों के लिए बजट का पिटारा खोल सकती हैं. आम नागरिकों को इस बजट से राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है. साथ ही टैक्स छूट लिमिट बढ़ाने से लेकर नागरिकों को वित्तीय लाभ देने के लिए खांका तैयार हो सकता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार के बजट को तैयार करने में किन लोगों का रोल है या फिर वित्त मंत्री सीतारमण के बजट बनाने वाले टीम कौन-कौन है, अगर नहीं तो आइए जानते हैं उन 8 दिग्गजों के बारे में, जो इस बार के बजट की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं. ये आठ दिग्गज बड़े और नामी औदे पर विजराजमान हैं.
टीवी सोमनाथन
फाइनेशियल सेक्रेटरी टीवी सोमनाथन तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. सोमनाथन 2015 से 2017 तक पीएमओ कार्यालय के साथ थे. पहले ये कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में संयुक्त सचिव थे. सोमनाथन ने अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री ली है और एक CA रह चुके हैं. इसके अलावा, लागत लेखाकार (Cost Accountant) और कंपनी सेक्रेटरी के पद पर भी कार्यरत रह चुके हैं.
अजय सेठ, आर्थिक मामलों के सचिव
आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ भी 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं और ये वित्त मंत्री के बजट टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. इनके अंडर में सभी बजट डाटा जुटाए जा रहे हैं. अजय सेठ के पास बजट के अलावा G20 केंद्रीय बैंक की सह अध्यक्षता और वित्त मंत्री के बैठकों की भी जिम्मेदारी है.
तुहिन कांता पांडेय, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) में सचिव तुहिन कांता पांडेय की अहम भुमिका है. तुहिन कांता पांडे को उनकी निगरानी में एयर इंडिया की डील में भी भूमिका रही है.
सीबीडीटी के अध्यक्ष नितिन गुप्ता
नितिन गुप्ता 1986 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी हैं. ये केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के प्रमुख भी हैं. नितिन गुप्ता वर्तमान में सीबीडीटी में सदस्य (इंवेस्टिगेशन) के रूप में कार्य कर रहे हैं.
संजय मल्होत्रा, राजस्व सचिव
राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी संजय मल्होत्रा को हाल ही में वित्तीय सेवा विभाग से राजस्व विभाग में ट्रांसफर किया गया है.
सीबीआईसी अध्यक्ष विवेक जौहरी
विवेक जौहरी केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) के अध्यक्ष और भारत सरकार के विशेष सचिव हैं. 1985 बैच के एक आईआरएस (सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर) अधिकारी भी हैं. विवेक जौहरी ने इंडारेक्ट टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन के लिए कई भूमिका निभाई है. जीएसटी को लागू करने के लिए भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
विवेक जोशी, सचिव, फाइनेंस सर्विसेज
विवेक जोशी फाइनेंस मिनिस्ट्री में एक नया चेहरा हैं. ये बैंकिंग सेक्टर को नियंत्रित करते हैं. हरियाणा कैडर के 1989 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जोशी पिछले साल अक्टूबर में संजय मल्होत्रा की जगह पर आए थे.
मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन
वी. अनंत नागेश्वरन को अभी हाल ही में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया है. ये 2022-23 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण का मसौदा तैयार करेंगे. नागेश्वरन ने मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में पीएचडी और भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), अहमदाबाद से MBA की डिग्री ली है.
यह भी पढ़ें
Cryptocurrency पर सरकार और आरबीआई के मत अलग-अलग! RBI गर्वनर कर चुके हैं बैन करने की मांग