Union Budget App: सरकारी ऐप पर मिलेगी बजट की पूरी जानकारी, करें डाउनलोड और हिंदी-अंग्रेजी में लें अपडेट
Budget 2024: बजट 2024 से जुड़ी सभी जानकारी के लिए आप इस सरकारी ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करें. इस ऐप से आप बजट के पूरे दस्तावेज को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
Union Budget 2024 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) कल यानी 23 जुलाई 2024 को संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. बजट आम से लेकर खास तक सभी की जिंदगी पर असर डालता है. इस बजट से आम लोगों से लेकर टैक्सपेयर्स, बिजनेस क्लास, युवाओं, किसानों आदि को ढेरों उम्मीदें है. अगर आप भी आम बजट से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो सरकार की आधिकारिक ऐप Union Budget App में यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जानते हैं इस ऐप के डिटेल्स.
Union Budget App पर हासिल करें बजट की सारी डिटेल्स
यूनियन बजट ऐप एक सरकारी ऐप है जिसमें बजट से संबंधित सभी जानकारियां PDF फॉर्मेट में मिलती है. इस ऐप को डाउनलोड करके आप कल पेश होने वाले बजट की पल-पल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही फरवरी में पेश हुए अंतरिम बजट के डिटेल्स भी इस ऐप पर मिल जाएंगे. ऐप पर आपको इंग्लिश और हिंदी भाषा में बजट से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. ऐप के जरिए आप बजट के दस्तावेज डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.
ऐप में कैसे डाउनलोड करें बजट दस्तावेज?
- यूनियन बजट ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इसमें लॉगिन करें.
- फिर बजट के दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए आपको विकल्प दिखेगा.
- आगे डाउनलोड के ऐरो के चिन्ह पर क्लिक करके पूरे बजट डॉक्यूमेंट को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं.
एबीपी न्यूज़ पर देखें बजट का पूरा और लाइव प्रसारण
यूनियन बजट ऐप के अलावा बजट की ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप ABP न्यूज़ देख सकते हैं. यहां आपको आम बजट 2024-25 की पूरी कवरेज मिलेगी. बजट से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए आप एबीपी न्यूज़ (हिंदी) की बेवसाइट, ऐप और यूट्यूब पर विजिट करें.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का है यह सातवां बजट
मंगलवार 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना सातवां बजट पेश करके एक नया रिकॉर्ड बनाएंगी. इससे पहले केवल मोरारजी देसाई के नाम लगातार छह बजट पेश करने का रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने कुल मिलाकर 10 बार देश का बजट पेश किया है जिसमें से 6 बार लगातार बजट प्रस्तुत किए हैं.
ये भी पढ़ें-