Union Budget 2024 Live Telecast: संसद के मानसून सत्र के आगाज के साथ ही मोदी 3.0 के पहले बजट की फाइनल गिनती भी शुरू हो गई है. 23 जुलाई का दिन बजट 2024-25 के लिए तय है और देश की निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर टिकी हैं. इसमें नई सरकार का नया विजन, आर्थिक वास्तविक तस्वीर और ग्लोबल-स्थानीय चुनौतियों से लेकर भारत सरकार के आर्थिक लक्ष्य को दिखाने वाले आंकड़ों के जरिए पूरे साल के लिए सरकारी खजाने से बजटीय रकम आवंटित की जाएगी.


एबीपी न्यूज पर देखें बजट का लाइव प्रसारण और फुल कवरेज


ABP न्यूज़ आपके लिए आम बजट 2024-25 की पूरी कवरेज लेकर आएगा. इसके अलावा बजट के मुख्य पहलुओं और बाद के विश्लेषण को भी प्रस्तुत करेगा. आप एबीपी न्यूज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये देख सकते हैं और आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए कई माध्यम हैं, जानिए यहां-


ABP न्यूज पर यहां देख सकते हैं बजट 2024-25


ABP न्यूज़ आपके लिए बजट की पूरी कवरेज पेश करेगा. आप एबीपी न्यूज के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर ये देख सकते हैं जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है. बजट की लाइव टेलीकास्ट के अलावा बजट के हर पल के अपडेट को यहां जान पाएंगे.


ABP न्यूज लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp


एबीपी न्यूज़ (हिंदी): https://www.abplive.com//amp


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc


ABP के सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स


एबीपी न्यूज एक्स: https://x.com/ABPNews


एबीपी लाइव एक्स: https://twitter.com/abplive


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/


सरकारी माध्यमों पर भी बजट का लाइव प्रसारण


केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.एक्स पर @FinMinIndia ने इसको लेकर जानकारी दे दी है.




PIB Hindi के एक्स हैंडल पर भी देख सकते हैं पूर्ण बजट की लाइव कवरेज


प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी ने अपने सोशल मीडिया पर बजट की लाइव कवरेज करने की जानकारी दे दी है. इसमें यूट्यूब और फेसबुक के जरिए भी आप आम बजट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.




रिकॉर्ड 7वीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार 23 जुलाई को संसद में मोदी 3.0 का पहली बजट पेश करेंगी और इसके साथ ही रिकॉर्ड कायम कर लेंगी. 7वीं बार बजट पेश करने वाली महिला वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण के सामने सैलरीड क्लास से लेकर सीनियर सिटीजन और बिजनेस-इंडस्ट्री से लेकर छात्रों-युवाओं-महिलाओं आदि सभी की उम्मीदें हैं.


ये भी पढ़ें


Parliament Monsoon Session Live: लोकसभा में पेश हुआ आर्थिक सर्वे, वित्त मंत्री ने संसद के पटल पर रख दी आर्थिक तस्वीर