Budget 2024 Sensex Market Highlights: बजट के दिन बाजार गिरावट पर बंद, सेंसेक्स 1200 अंक तक टूटने के बाद संभला
Budget 2024 Sensex Market Highlights: मोदी 3.0 का पहला बजट पेश होने के बाद शेयर बाजार को बड़ा झटका लगा. बजट भाषण खत्म होने तक सेंसेक्स ने 1200 अंकों की गिरावट दिखाई और क्लोजिंग के समय रिकवर हो पाया.
LIVE
Background
Budget 2024 Sensex Stock Market Live: आज मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश हो चुका है. मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान किसान, रोजगार, उद्योग, युवा, महिलाओं और टैक्सपेयर्स सभी को साधने की कोशिश की. बजट के दिन शेयर बाजार से निवेशकों को क्या मिला, ये तो आज के कारोबारी सेशन की चाल से साफ हो गया कि बजट से शेयर बाजार को निराशा हाथ लगी है. इसी का नतीजा है कि शेयर बाजार बजट के दिन गिरावट पर बंद हुआ और निवेशकों को झटका लगा.
23 जुलाई के बजट से शेयर बाजार के निवेशकों को निराशा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में कई मोर्चे पर ढ़ेरों चुनौतियां थी. निर्मला सीतारमण इन सबको पार करने की कोशिश करती दिखीं और उन्होंने रोजगार की समस्या के लिए सरकार की 3 स्कीमों के ऐलान से साफ कर दिया कि केंद्र सरकार अब इसको लेकर फास्ट ट्रैक मोड में काम करने का एक्शन प्लान बना चुकी है.
गिफ्ट निफ्टी का सुबह क्या रहा अपडेट
गिफ्ट निफ्टी सुबह 8 बजकर 18 मिनट पर 24537 के लेवल पर है और इसमें 17.80 अंक की तेजी देखी जा रही है. 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त से ऐसा लग रहा है कि निफ्टी की शुरुआत हरे निशान पर ही होगी. आज बाजार खुलने से पहले शेयर बाजार इंडीकेटर गिफ्ट निफ्टी हल्की बढ़त के साथ दिख रहा है जो शेयर बाजार की तेजी पर शुरुआत के संकेत दे रहा है.
सोमवार को बजट से पहले आखिरी ट्रेडिंग सेशन कैसे हुआ था बंद
22 जुलाई को कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 102.57 अंकों की गिरावट के साथ 80,502 पर बंद हुआ है. एनएसई निफ्टी 21.65 अंकों की गिरावट के साथ 24,509.25 अंकों पर क्लोज हुआ था. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 448.38 लाख करोड़ रुपये रहा और इस कारोबारी सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़त रही है.
ये भी पढ़ें
Budget 2024 Sensex Market Live: बजट वाले दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद
बजट के दिन आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 73 अंकों की गिरावट के साथ 80,429 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ 24,479 अंकों पर क्लोज हुआ है. बाजार में गिरावट के चलते आज निवेशकों को कुल 1.82 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बजट वाले दिन बीएसई मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई है और ये घटकर 446.50 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है. सोमवार यानी पिछले कारोबारी सत्र में बीएसई एमकैप 448.32 लाख करोड़ रुपये रहा था.
Stock Market Live Updates: शेयर बाजार की गिरावट से उबरने की कोशिश
दोपहर 1.55 बजे बीएसई का सेंसेक्स 481.20 अंक या 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 80,020 पर आ गया है. वित्त मंत्री के बजट भाषण के खत्म होते-होते सेंसेक्स ने 1200 अंकों का गोता लगाया था. इस समय पर निफ्टी 160.45 अंक या 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 24,348 पर आ चुका है. बजट के दौरान आई गिरावट में निफ्टी 24,074 तक नीचे चला गया था जो कल के क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 435 अंकों की गिरावट थी.
Stock Market Live Updates: सेंसेक्स के 1200 अंक तक टूटने के बाद हल्की रिकवरी
वित्त मंत्री का भाषण खत्म होने तक बाजार में भूचाल आ गया है और सेंसेक्स 1200 अंकों की गिरावट दिखा रहा था. हालांकि बजट स्पीच खत्म होने के बाद शेयर बाजार में निचले लेवल से खरीदारी देखी जा रही है और अब सेंसेक्स 79,853.54 पर आ गया है जिसमें 650 अंकों की गिरावट रह गई है.
Budget 2024 Sensex Market Live: ज्वॉइंट वेंचर के ऐलान से उछले एनटीपीसी के शेयर
वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि एनटीपीसी और बीएचएल के बीच ज्वाइंट वेंचर किया जाएगा जिसके जरिए 800 मेगावॉट के कमर्शियल पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी. इसका असर तुरंत एनटीपीसी के शेयर पर देखा जा रहा है और ये 2.50 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. बीएचएल का शेयर भी 1.30 फीसदी ऊपर है और 315 रुपये तक का डे हाई बना चुका है.
Stock Market Live Updates: बजट भाषण शुरू होते ही बाजार में तेजी लौटी
वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होते ही शेयर बाजार में तेजी लौट आई है और सेंसेक्स 152.18 अंक या 0.19 फीसदी चढ़कर 80,654 पर आ गया है. निफ्टी 30.25 अंक चढ़कर 0.12 फीसदी ऊपर 24,539 पर आ गया है.