Budget 2025: भारत का पहला बजट कब पेश हुआ था, आजादी के बाद पहला बजट पेश करने वाले कौन थे-जानें
India First Budget: भारत का पहला बजट कब पेश हुआ था, किसने पेश किया था, इसके अलावा अगर आपको जानना है कि देश की आजादी के बाद का पहला बजट किसने सामने रखा था- ये सब जानकारी आपको यहां मिल सकती है.
![Budget 2025: भारत का पहला बजट कब पेश हुआ था, आजादी के बाद पहला बजट पेश करने वाले कौन थे-जानें Budget 2025 When was the first union budget presented in India Budget 2025: भारत का पहला बजट कब पेश हुआ था, आजादी के बाद पहला बजट पेश करने वाले कौन थे-जानें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/6f5ec1552abb65494e2d94c27061588917379744831001187_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budget 2025: भारत का बजट हर साल एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें अगले वित्त वर्ष का आर्थिक लेखा-जोखा होता है. इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आठवीं बार बजट पेश करने जा रही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला बजट कब पेश हुआ था और किसने इसे प्रस्तुत किया था.
अंग्रेजों के जमाने में भारत का पहला बजट
भारत में बजट पेश करने की परंपरा ब्रिटिश शासन काल से शुरू हुई थी. पहला केंद्रीय बजट 1860 में पेश किया गया था, जब भारत ब्रिटिश साम्राज्य का हिस्सा था. यह बजट ईस्ट इंडिया कंपनी के स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन द्वारा प्रस्तुत किया गया था. इस बजट में टैक्स का कोई प्रावधान नहीं था, क्योंकि तब ब्रिटिश सरकार ने भारत में टैक्स व्यवस्था का संचालन अपने हिसाब से किया था.
भारत की आजादी के बाद का पहला बजट
भारत की स्वतंत्रता के बाद, देश को एक मजबूत आर्थिक आधार की जरूरत थी. स्वतंत्रता के बाद पहला बजट 26 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. इसे भारत के पहले वित्त मंत्री, आर के शनमुखम चेट्टी ने प्रस्तुत किया. यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से तैयार किया गया था, ताकि स्वतंत्रता के बाद देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने की दिशा में कदम उठाए जा सकें.
निर्मला सीतारमण का 8वां बजट
वर्तमान समय में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब तक सात बजट पेश कर चुकी हैं और 2025 में वह आठवां बजट पेश करेंगी. उनका पहला बजट 2019 में था, और उन्होंने सबसे लंबा बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी कायम किया था. 2020 में उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट तक बजट प्रस्तुत किया था, जो अब तक का सबसे लंबा बजट था.
भारत के बजट की परंपरा ब्रिटिश शासन से शुरू हुई और समय के साथ इसमें कई बदलाव आए हैं। आजादी के बाद, भारत के पहले वित्त मंत्री ने बजट पेश कर देश की आर्थिक दिशा निर्धारित की, जबकि वर्तमान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हर साल इस परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)