नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. ये सत्र काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि मौजूदा मोदी सरकार का ये आखिरी सत्र है. कल सरकार अंतरिम बजट पेश करेगी. इस बजट में किसानों और मध्यम वर्ग का खास ध्यान रखे जाने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार इसमें आयकर छूट सीमा बढ़ाने, गरीबों के लिये न्यूनतम आय योजना और किसानों के लिये सहायता पैकेज सहित कई तरह की लोक लुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं. अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने कई बड़ी बातें कहीं. पढ़े, उन्होंने क्या-क्या कहा-


राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें




  • हमारी वायुसेना आने वाले महीनों में नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान राफेल को शामिल करके अपनी शक्ति को और मजबूत करने जा रही है.

  • इस साल हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंति मना रहे हैं, इसी साल जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल भी पूरे हो रहे हैं, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं.

  • स्वच्छ भारत अभियान के तहत नौ करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ है.

  • मेरी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए है.

  • बीमारी के इलाज का खर्च, किसी गरीब परिवार को और भी गरीब बनाता है. इस पीड़ा को समझने वाली मेरी सरकार ने, पिछले वर्ष ‘आयुष्मान भारत योजना’ शुरू की.

  • प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना’ के तहत अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्‍द्र खोले जा चुके हैं. इन केन्‍द्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं.

  • ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ में सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम और ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ में सिर्फ 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है.

  • कुपोषण के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को दूर करने के लिए तथा कुपोषण से पीड़ित लोगों के लिए मेरी सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया है.

  • ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है. साल 2014 के पहले, पांच साल में, सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था.

  • अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है. जल्द देश के हर घर में बिजली होगी और कोई भी परिवार अंधेरे में जीने के लिए मजबूर नहीं होगा.

  • आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके, सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए हैं. सरकार की कोशिश है कि कड़ा परिश्रम करने वाले मिडिल क्लास की आमदनी बढ़े और निवेश के नए विकल्पों से उनकी आय और भी बढ़े

  • सरकार ने औसतन हर महीने 140 सहायता शिविरों का आयोजन किया, जहां दिव्यांग-जनों को सहायता उपकरण मिल रहे हैं. करीब 12 लाख दिव्यांग-जनों को 700 करोड़ रुपये के सहायता उपकरण दिए गए हैं.

  • 2014 में मानव-रहित क्रॉसिंग्स की संख्या 8,300 थी, सरकार ने इसके खिलाफ अभियान चलाया और अब ऐसी क्रॉसिंग्स लगभग समाप्त हो गई हैं.

  • नाबालिग के साथ बलात्कार के अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान सरकार ने किया है, दोषियों को फांसी की सजा मिलने से, ऐसी सोच रखने वाले लोगों में कड़ा संदेश गया है.

  • मुस्लिम बेटियों को डर की ज़िन्दगी से मुक्ति दिलाने और अन्य बेटियों के समान जीवन का अधिकार देने के लिए सरकार तीन तलाक बिल को पास करवाने का लगातार प्रयास कर रही है.

  • गरीबों को आरक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए संविधान का 103वां संशोधन पास करवाया गया. ये गरीबी के अभिशाप के कारण वंचित महसूस कर रहे गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय की पहल थी.

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिना किसी गारंटी के 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के लोन दिए गए. 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसका लाभ उठाया.

  • 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली पहुंचाई, हर घर में बिजली का सपना जल्द पूरा होगा- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

  • सरकार 7 IIT, 7 IIM, 1 NIT और 4 NID की स्थापना करने जा रही है.

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का सबसे अधिक लाभ महिलाओं को मिला, अब तक 15 करोड़ मुद्रा लोन में से 73% लोन महिलाओं को मिले.

  • दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत लगभग 6 करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी, सरकार ने ऐसे स्वयं-सहायता समूहों को 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का लोन दिया

  • मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया, इससे कामकाजी महिलाओं को, अपने नवजात शिशुओं के अच्छी तरह लालन-पालन का पर्याप्त समय मिल सकेगा.

  • सरकार देश के किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रही है. किसानों की जरूरतों को समझते हुए, उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए सरकार कोशिश कर रही है.

  • सरकार ने 22 फसलों के एम.एस.पी. को फसल की लागत का डेढ़ गुना से ज्यादा करने का ऐतिहासिक फैसला लिया. किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज भी उपलब्ध करवाए गए.

  • आज एक लाख 16 हजार ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फायबर से जोड़ दिया गया है, 2014 में मात्र 59 ग्राम पंचायतों तक ही डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच पाई थी.

  • आज एक जीबी डाटा की कीमत 10-12 रुपए हो गई है, 2014 में ये लगभग 250 रुपए थी. मोबाइल पर बात करने का खर्चा भी अब आधे से कम हो गया है.

  • जनधन योजना ते तहत 34 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले, देश का लगभग हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ गया. जनधन खातों में आज 88 हजार करोड़ जमा हैं, ये इस बात के गवाह हैं कि कैसे बचत करने का तरीका बदल गया है.

  • कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने नोटबंदी का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. नोटबंदी के फैसले ने कालेधन की समानांतर अर्थव्यवस्था पर प्रहार किया. अर्थव्यवस्था से बाहर धन को अर्थव्यवस्था से जोड़ा.

  • बेनामी संपत्ति कानून, प्रिवेन्शन ऑफ मनी लांडरिंग एक्ट और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ बने कानून के तहत 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई हो रही है.

  • डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के विस्तार से साढ़े चार साल में 6 लाख 5 हजार करोड़ रुपए सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे. इससे 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए गलत हाथों में जाने से बच रहे हैं.

  • सरकार ने लगभग 8 करोड़ फर्जी नामों को भी लाभार्थियों की सूची से हटाया. बहुत से बिचौलिए फर्जी नाम से जनता के धन को लूट रहे थे.

  • इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड कानून की वजह से बैंकों और देनदारों के 3 लाख करोड़ रुपए का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट निपटारा हुआ.

  • GST से एक ईमानदार और पारदर्शी व्यापारिक व्यवस्था का निर्माण हो रहा है, इसका लाभ युवाओं को मिल रहा है. जीएसटी से पूरे देश में कहीं भी व्यापार करना आसान हुआ और कठिनाइयां कम हुई हैं.

  • भारत अब मोबाइल फोन बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. मेक इन इंडिया के तहत ही आंध्र प्रदेश में एशिया का सबसे बड़ा मेडटेक जोन बनाया जा रहा है.

  • देशवासियों को जल्द ही अब तक की सबसे तेज गति की ट्रेन ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. युवाओं को नए अवसर देने के लिए तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है.

  • मैं अपने वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को देश की ओर से गगनयान मिशन के लिए शुभकामनाएं देता हूं. देश के वैज्ञानिक और इंजीनियर सैटेलाइट लॉन्चिंग में लगातार नए रिकॉर्ड बनाकर दुनिया में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहे हैं.

  • सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की मांग को न सिर्फ पूरा किया बल्कि 20 लाख पूर्व-सैनिकों को 10,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के एरियर का भुगतान भी किया.

  • बदलते हुए भारत ने सीमा पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक करके अपनी नई नीति और नई रीति का परिचय दिया. पिछले साल देश उन चुनिंदा देशों शामिल हुआ है जिनके पास परमाणु त्रिकोण की क्षमता है.

  • नमामि गंगे मिशन के तहत अब तक 25 हजार 500 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है. मेरी सरकार गंगा को स्वच्छ बनाने के अभियान में तत्परता के साथ जुटी हुई है

  • 18 में देश के 12 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की. उड़ान योजना के तहत 12 लाख सीटें कम कीमत पर उपलब्ध हुईं.

  • सरकार मानती है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा देश का नया ग्रोथ इंजन बन सकते हैं. पूर्वी भारत में रेलवे, हाईवे, वॉटरवे, एयरवे से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

  • पूर्वी भारत में 19 एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं, इनमें से 5 पूर्वोत्तर राज्यों में बनाए जा रहे हैं. सिक्किम में पाक्योंग एयरपोर्ट और ओडिशा के झारसुगुड़ा में वीर सुरेंद्र साय एयरपोर्ट बनाए गए हैं.


ये भी देखें

संसद में बजट सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा- सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है सरकार