शिखर सम्मेलन में बोले पीयूष गोयल, 'पेट्रोल-डीजल को GST में लाना बेहद मुश्किल'
उन्होंने मोदी सरकार के आखिरी बजट को लेकर अपनी बात रखी. बजट की सफलता या असफलता को लेकर आ रहे फीडबैक पर उन्होंने कहा कि ये बजट निम्न और मध्यम वर्ग का है. यह बजट सबके लिए है, हमे जो चीजें जरूरी लगी वो हमने किया.
नई दिल्ली: कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एबीपी न्यूज़ के कार्यक्रम बजट शिखर सम्मेलन में बजट की सफलता और असफलता को लेकर आ रहे फीडबैक पर कहा कि ये बजट निम्न और मध्यम वर्ग का है. यह बजट सबके लिए है और जो चीजे हमारी सरकार को जरूरी लगी वो हमने किया.
डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में लाने को लेकर उन्होंने कहा, ''यह मूर्खतापूर्ण है. जीएसटी बैठक में कांग्रेस नेताओं ने इसे जीएसटी में लाने के लिए हामी नहीं भरी. कांग्रेस बाहर कुछ बोलती है और उसके दिमाग में कुछ और चलता है.''
पीयूष गोयल ने कहा,''हमारी पार्टी में कोई एरोगेंट भावना नहीं है. हम यही चाहते हैं कि सरकार लगातार 5 साल ऐसे योजनाएं लेकर आए जो लोगों के हित में हो. इस देश की जनता समझदार है. वो जानती है कि आगे लिए एक ही ईमानदार नेता है वो हैं पीएम मोदी''.
सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट क्या चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया ?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा,'' ऐसा नहीं है, हमारी सरकार ने हर समय किसानों, महिलाओं और मध्ययम वर्ग के लिए काम किया है. इस देश की जनता जानती है कि देश की अर्थव्यस्था क्या थी, देश की जनता यह भी जानती है कि किसी में इसे सुधारने की काबिलियत है तो वो मोदी जी में है. जब हम सत्ता में आए तो वित्तीय घाटा हमे 4.5 प्रतिशत मिला. जबसे आजादी मिली है तबसे हमारी सरकार में ही सबसे कम महंगाई रही है. जनता ईमानदार फैसला फिर लेगी और मोदी जी को चुनेगी.''
कपिल सिब्बल कह रहे है कि मात्र 17 रुपये किसानों के साथ मजाक है
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''मुझे आज तक उनकी बातें समझ नहीं आईं. बात 17 रुपये की नहीं है. हमने सम्मान दिया है किसानों को. हम पांच सितारा होटल में बैठे यह नहीं समझ सकते कि उनकी क्या तकलीफ है. कांग्रेस की सरकार ने उनके लिए क्या किया. हमने हर किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार देने की घोषणा की तो हमसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने 10 सालों तक कुछ क्यों नहीं किया. जनता की सेवा न करने का दंड कांग्रेस को मिला''.
किसानों का प्रदर्शन लगातार देश में चल रहा है और क्या यही वजह है कि तीन राज्यों में हार पर किसानों की याद आई ?
पीयूष गोयल ने कहा,'' ऐसा नहीं है, हमने आयुष्मान भारत की योजना हो या MSP सबका एलान ऐसे वक्त पर किया जब कोई चुनाव नहीं था. हमने सोयल हेल्थ कार्ड दिया. हमने 70000 करोड़ रुपये सिंचाई योजना पर लगाया. हमने किसानों के लिए हमेशा काम किया.''
विपक्ष का आरोप है कि यह बजट लोकसभा चुनाव से पहले खुलेआम रिश्वत है ?
इस पर पीयूष गोयल ने कहा, ''हमारी सरकार ने चुनाव में क्या फायदा होगा क्या नहीं होगा यह कभी नहीं सोचा. पीएम मोदी जी का हम सबको आदेश है कि जो जनहित में हो वो करें. हमारी नियत साफ है.''
राहुल गांधी का आरोप है कि वोटों को खरीदना चाहते हैं?
उन्होंने कहा, '' राहुल विपक्ष में हैं , वो आलोचना ही करेंगे. उन्होंने मिनिमम इनकम गैरेंटी की बात की, इस देश में 130 करोड़ जनता हैं. कांग्रेस कोई आकड़ा पेश करें. यह कैसे होगा.'' उन्होंने आगे कहा,'' मेरा मानना है कि 90 प्रतिशत परिवार अब बजट के बाद टैक्स से बाहर हो जाएंगें. जितने ज्वलंत विषय देश में हैं वो हमारी सरकार के लिए चिंता का विषय है और हम काम कर रहे हैं.''
नौकरी और डीजल-पेट्रोल पर सवाल
नौकरी के सवाल पर उन्होंने कहा स्टार्ट अप इंडिया और स्टेंडअप इंडिया के जरिए कई लोगों ने काम शुरू किया. अब सरकारी दफ्तर ही देश में रोजगार नहीं रही. हमारी सरकार नए रोजगार के अवसर पैदा कर रही है.''
सरकार डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में क्यों नहीं ला रही? इस पर उन्होंने कहा- डीजल-पेट्रोल को जीएसटी में लाने का सवाल कांग्रेस का मूर्खतापूर्ण है. जीएसटी बैठक में कांग्रेस नेताओं ने इसे जीएसटी में लाने के लिए हामी नहीं भरी. कांग्रेस बाहर कुछ बोलती है और उसके दिमाग में कुछ और चलता है.''