दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करते हुए दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा है कि दिल्ली के लोगों की प्रति व्यक्ति आय 2047 तक सिंगापुर के बराबर करने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर और उनकी प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि 2047 तक दिल्ली के लोगों की आय सिंगापुर के प्रति व्यक्ति की आय के बराबर करने का लक्ष्य है.
16 गुना वृद्धि करनी होगी
सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय लगभग 66 हजार अमेरिकी डॉलर है. यदि इतनी आय दिल्ली वालों में बढ़ानी है तो वर्तमान आय में 16 गुना से ज्यादा की वृद्धि करनी होगी. सिसौदिया ने कहा, "हम जानते हैं कि इसके लिए दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में करीब 16 गुना वृद्धि करनी होगी." उन्होंने कहा यह मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम इसे पूरा करेंगे.
दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय वर्तमान में लगभग 3.54 लाख है. दिल्ली प्रति व्यक्ति आय के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है. वर्तमान मूल्य के आधार पर दिल्ली में प्रति व्यक्ति आया 2020-21 में 3.54 लाख है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रति व्यक्ति आय 1.27 लाख है. हालांकि प्रतिकुल परिस्थितियों के चलते दिल्ली की प्रति व्यक्ति पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस साल कम हुई है. 2019-20 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.74 लाख थी.
कितनी है सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय
विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 2019 में सिंगापुर में प्रति व्यक्ति आय 65,233. 3 डॉलर है. यानी यह रकम 47.74 लाख रुपये के बराबर है. सिंगापुर ने पिछले दो दशक में शानदार उपलब्धि हासिल की है. एशिया में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय वाला देश है. बहुत कम समय में उसने कम आय वाला देश से उच्च आय वाला देश बना है. दुनिया में सबसे तेज गति से उसने वृद्धि की है. पिछले 25 साल में सिंगापुर ने औसत 7.7 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है. उसका अधिकतम वृद्धि दर 9.2 प्रतिशत रही है. 1960 के बाद सिंगापुर ने आक्रामक तरीके से देश में औद्योगिकीकरण किया.विनिर्माण सिंगापुर के विकास की मुख्य कुंजी है. सिंगापुर ने अपने क्षेत्र दक्षिण कोरिया, हांगकांग ताइवान के मुकाबले सबसे बाद में विकास कार्य शुरू किया और सबसे पहले विकसित देश बन गया.
कौन सा देश सबसे अमीर
प्रति व्यक्ति आय के आधार पर मोटा मोटी किसी देश की संपन्नता या अमीरी का पता लगाया जाता है. फोकस इकोनोमी के मुताबिक 2025 तक लक्जमबर्ग दुनिया का सबसे अमीर देश बना रहेगा. तब लक्जमबर्ग की प्रति व्यक्ति आय 1,43, 203 डॉलर हो जाएगी. 2025 में सिंगापुर दुनिया के अमीर देशों में सातवें नंबर पर रहेगा. 2025 में सिंगापुर की प्रति व्यक्ति आय 75,250 डॉलर हो जाएगी. इस श्रेणी में आयरलैंड 1,12,769 डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर, 96,788 डॉलर के साथ स्विटजरलैंड तीसरे स्थान पर, 95,165 डॉलर के साथ नोर्वे चौथे स्थान पर, 78,078 डॉलर के साथ डेनमार्क पांचवे स्थान पर और 77,653 डॉलर के साथ अमेरिका छठे स्थान रहेगा.