Education Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट 2023 का बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान टैक्स से लेकर सभी सेक्टरों के​ लिए ऐलान किए हैं. इसी तहर एजुकेशन सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने बड़ी घोषणाएं की हैं. बजट में बच्चों से लेकर किशोर वर्ग के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी शुरू करने की बात कही गई है. साथ ही 38,800 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की भी बात कही गई है. 


बजट 2023-24 के दौरान आदिवासियों के लिए एकलव्य मॉडल स्कूलों के दो हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5943 करोड़ रुपये कर दिया गया है. वहीं सहायक शिक्षकों की भर्ती और उन्हें ट्रेनिंग देने की भी बात कही गई है. आइए जानते हैं बजट में और क्या क्या ऐलान हुए हैं. 


नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी 


बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर किया गया है. वित्त मंत्री ने कहा कि कोविड के बाद हुए पढ़ाई के नुकसान को कम करने और पढ़ाई को बढ़ावा देने के​ लिए नेशनल बुक ट्रस्ट, चिल्ड्रन बुक ट्रस्ट और अन्य तरह की किताबें और पढ़ाई से जुड़ी चीजें प्रोवाइड कराई जाएंगी. डिजिटल लाइब्रेरी में रखी गई किताबें इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में होगी. 


157 मेडिकल कॉलेज 


एजुकेशन सेक्टर और हेल्थ में रोजगार पैदा करने के उद्देश्य से 157 नए नर्सिंग मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही गई है. यहां ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाया जाएगा और छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी. 


38 हजार से अधिक शिक्षकों की होगी भर्ती 


जनजातीय छात्रों के उत्थान को लेकर वित्त मंत्री ने स्कूल स्थापित करने का ऐलान किया है. 740 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोले जाएंगे. इसके लिए केंद्र सरकार 38,000 शिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ की भर्ती करेगी.