नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पिछले दो दिनो से लोकसभा में आम बजट पर चल रही चर्चा का जवाब कल देंगी. उनका जवाब दोपहर 2 बजे होगा. माना जा रहा है कि अपने जवाब में वित्त मंत्री बजट से जुड़े कई मसलों पर सरकार की नीति को और स्पष्ट करेंगी. खासकर बैंकों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की सालाना निकासी होने पर लगाये जाने वाले टीडीएस पर सफाई देंगी.


इस मसले पर विपक्षी दलों की ओर से काफी विरोध जताया गया है. वहीं बीजेपी ने मंगलवार को अपने सासंदों को व्हिप जारी कर बुधवार यानि कल लोकसभा में हाजिर रहने के लिए कहा है. पार्टी की ओर से सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है.


वहीं राज्यसभा में कल आम बजट पर चर्चा शुरु होगी. गौरतलब है कि आज कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रम पर कांग्रेस सदस्यों के और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के निजीकरण के मुद्दे पर टीएमसी के सदस्यों के हंगामे की वजह से राज्यसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. हंगामे की वजह से राज्यसभा में शून्यकाल, प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा शुरू नहीं हो पायी थी.


कल राज्यसभा में बजट को लेकर चर्चा शुरू होने के साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ओखी तूफान की वजह से हुई तबाही के बारे में सदन को जानकारी देंगे.