बजट को लेकर वित्त मंत्रालय के ट्विटर पर जारी पोल और सवाल-जवाब खत्म, लोगों ने अच्छी संख्या में लिया हिस्सा
वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर बजट को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू किया था जो आज खत्म हो गया है. ट्विटर पर लोगों ने अच्छी खासी संख्या में इसमें हिस्सा लिया.
नई दिल्लीः ऐसे में जब कल आर्थिक सर्वे पेश होने जा रहा है और परसों यानी 5 जुलाई को बजट पेश होने वाला है वित्त मंत्रालय का ट्विटर हैंडल भी इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रहा है. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर बजट से जुड़ी प्रश्नावली की सीरीज शुरू की थी और इस प्रश्नावली का समापन हो चुका है. आखिरी प्रश्न के तौर पर वित्त मंत्रालय ने बजट की तारीख के विषय में पूछा था.
वित्त मंत्रालय ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि लोगों ने भारी संख्या में इस प्रश्नावली में हिस्सा लिया और वित्त मंत्रालय इससे अभिभूत है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में ये भी लिखा कि हमें उम्मीद है कि हर किसी को इस पोल में हिस्सा लेकर आनंद आया होगा और लोगों की जानकारी भी इससे बढ़ी होगी.
#GeneralBudget2019 We are overwhelmed with the enthusiastic participation of our respondents. We hope that everyone enjoyed participating in these polls and improved their knowledge. This is the result for the last question. Kudos to all successful respondents!@nsitharamanoffc pic.twitter.com/F7akTubrvz
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 3, 2019
इसके अलावा वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर कल आने आर्थिक सर्वे को लेकर भी एक ट्वीट किया गया है और उसमें आने वाले इकोनॉमिक सर्वे को लेकर वित्तीय टर्म के बारे में बताया गया है. इसमें फिस्कल कंसोलिडेशन के बारे में बताया गया है.
While reading about the economy, often we come across the term Fiscal Consolidation. Something similar happened to our Student. Let us see how the professor helps him out in the last class.#EcoSurvey2019@nsitharamanoffc @PIB_India @MIB_India @Anurag_Office@DDNewsLive pic.twitter.com/Y5vVJ8DVjA
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 3, 2019
वहीं 30 जून को वित्त मंत्रालय की तरफ से सवाल पूछा गया था कि रेलवे बजट को आम बजट के साथ किस वित्त वर्ष में मर्ज किया गया था. इसके 39 फीसदी लोगों ने सही जवाब दिए. इसका सही जवाब है कि वित्त वर्ष 2017-18 में रेलवे बजट का आम बजट के साथ विलय कर दिया गया था.
#GeneralBudget2019 We are delighted to share the impressive performance of our respondents. 39% respondents have answered the yesterday's question correctly. Kudos! Here is the Right Answer:@nsitharamanoffc @PIB_India @MIB_India @Anurag_Office@DDNewsLive @airnewsalerts pic.twitter.com/iK4QewlZ4T
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) July 1, 2019
इस तरह वित्त मंत्रालय ने एक तरह से जागरुकता अभियान के तहत लोगों को आर्थिक रूप से और सजग बनाने की कोशिश की है और इसमें लोगों की अच्छी खासी संख्या में सहभागिता देखी गई है.
बजट 2019: जानिए आजादी के बाद कैसा था देश का पहला आम बजट
बजट 2019: जानें 2014 से लेकर 2019 तक के बजट में क्या थी मोदी सरकार की प्रमुख घोषणाएं
बजट 2019: ज्यादातर टैक्सपेयर्स को डायरेक्ट टैक्स में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं- सर्वे
बजट 2019: जॉब क्रिएशन को लेकर पहाड़ जैसी चुनौती, क्या होगा वित्त मंत्री का प्लान