नई दिल्लीः ऐसे में जब कल आर्थिक सर्वे पेश होने जा रहा है और परसों यानी 5 जुलाई को बजट पेश होने वाला है वित्त मंत्रालय का ट्विटर हैंडल भी इसे लेकर लगातार ट्वीट कर रहा है. हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर बजट से जुड़ी प्रश्नावली की सीरीज शुरू की थी और इस प्रश्नावली का समापन हो चुका है. आखिरी प्रश्न के तौर पर वित्त मंत्रालय ने बजट की तारीख के विषय में पूछा था.


वित्त मंत्रालय ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि लोगों ने भारी संख्या में इस प्रश्नावली में हिस्सा लिया और वित्त मंत्रालय इससे अभिभूत है. वित्त मंत्रालय ने ट्वीट में ये भी लिखा कि हमें उम्मीद है कि हर किसी को इस पोल में हिस्सा लेकर आनंद आया होगा और लोगों की जानकारी भी इससे बढ़ी होगी.





इसके अलावा वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर कल आने आर्थिक सर्वे को लेकर भी एक ट्वीट किया गया है और उसमें आने वाले इकोनॉमिक सर्वे को लेकर वित्तीय टर्म के बारे में बताया गया है. इसमें फिस्कल कंसोलिडेशन के बारे में बताया गया है.





वहीं 30 जून को वित्त मंत्रालय की तरफ से सवाल पूछा गया था कि रेलवे बजट को आम बजट के साथ किस वित्त वर्ष में मर्ज किया गया था. इसके 39 फीसदी लोगों ने सही जवाब दिए. इसका सही जवाब है कि वित्त वर्ष 2017-18 में रेलवे बजट का आम बजट के साथ विलय कर दिया गया था.





इस तरह वित्त मंत्रालय ने एक तरह से जागरुकता अभियान के तहत लोगों को आर्थिक रूप से और सजग बनाने की कोशिश की है और इसमें लोगों की अच्छी खासी संख्या में सहभागिता देखी गई है.


बजट 2019: जानिए आजादी के बाद कैसा था देश का पहला आम बजट


बजट 2019: जानें 2014 से लेकर 2019 तक के बजट में क्या थी मोदी सरकार की प्रमुख घोषणाएं


बजट 2019: ज्यादातर टैक्सपेयर्स को डायरेक्ट टैक्स में बदलाव की कोई उम्मीद नहीं- सर्वे


बजट 2019: जॉब क्रिएशन को लेकर पहाड़ जैसी चुनौती, क्या होगा वित्त मंत्री का प्लान