लाल बस्ते में बजट पेश करने के रहस्य से निर्मला सीतारमण ने उठाया पर्दा, कहा- मामी ने हाथों से सिलकर दिया
वित्त मंत्री ने शुक्रवार को लाल पोटलीनुमा बस्ते में बजट सदन में पेश किया. अभी तक बजट पेश करने के लिए एक ब्रीफकेस सदन लाया जाता था. इस बार लाल कपड़े में बजट के दस्तावेज लाए जाने पर अब वित्त मंत्री ने खुद ही खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि ये बस्ता उनकी मामी ने खुद हाथों से सिलकर उन्हें दिया है.
नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया. इस दौरान लोगों ने देखा कि बजट के दस्तावेज ब्रीफकेस की जगह एक लाल पोटलीनुमा बस्ते में सदन लागा गया है. बजट पर इस लाल पोटली के रहस्य से अब खुद वित्त मंत्री ने पर्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि यह लाल पोटली उन्हें उनकी मामी ने बनाकर दिया था. वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें सूटकेस या ब्रीफकेस पसंद नहीं आता है.
निर्मला सीतारमण ने बजट पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, ‘‘सूटकेस, ब्रीफकेस मुझे पसंद नहीं आता. यह अंग्रेजों के जमाने से चला आ रहा है. हमें यह पसंद नहीं. फिर मेरी मामी ने मुझे लाल कपड़े का बस्ता बनाकर दिया. उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद मुझे यह लाल बस्ता दिया. यह घर का थैला नहीं लगे इसलिये सरकारी पहचान देने के लिये उस पर अशोक स्तंभ का चिन्ह लगाया गया.’’
देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने कहा कि भारत में हर क्षेत्र में अपनी परंपराएं हैं. दिवाली पर लक्ष्मी पूजन हो या घर, दुकान के नये बहीखातों की शुरुआत का मौका, उसका लाल कवर होता है, लाल कपड़े में लपेटा जाता है और उस पर कुमकुम, हल्दी, चंदन लगाकर या शुभ लाभ लिखकर शुरुआत की जाती है.
निर्मला सीतारमण ने कहा ‘‘मैं यही सोचकर लाल कवर लेकर आई और उसमें बजट लेकर जाने की बात कही. लेकिन मुझे घर में कहा गया कि दस्तावेज संसद ले जाते समय गिर सकते हैं तब मामी ने लाल कपड़े का लिफाफेनुमा बस्ता बनाकर दिया. उन्होंने इसे खुद अपने हाथों से सिला. बस्ते को बहीखाता नाम किसने दिया के सवाल पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह नाम जनता से आया है. वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं थी.
कर्नाटक सरकार पर संकट: कांग्रेस-जेडीएस के 12 विधायक स्पीकर से मिलने पहुंचे, दे सकते हैं इस्तीफा खुशखबरी: पिंक सिटी जयपुर को UNESCO ने दिया विश्व धरोहर का दर्जा वाराणसी में बोले मोदी- हर तरफ गूंज रहा है ‘5 ट्रिलियन’ का शब्द, लेकिन कुछ लोग कर रहे हैं इस लक्ष्य पर शकमुंबई के बाद पटना की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, कहा- संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी