नई दिल्लीः गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज राज्य का बजट पेश किया. मनोहर पर्रिकर अस्वस्थ चल रहे हैं और बजट पेश करने के दौरान वह कुर्सी पर बैठे थे और उनकी नाक में ट्यूब डली हुई थी. उन्होंने कहा कि वह बीमार होने के बावजूद ‘जोश’ से भरे हुए हैं.


मनोहर पर्रिकर ने राज्य विधानसभा में कहा कि वह अपनी अंतिम सांस तक पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ गोवा की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि काफी जोश में है जो काफी ऊंचा है और मैं पूरी तरह होश में हूं. इस समय मनोहर पर्रिकर पैंक्रियाज के कैंसर से जूझ रहे हैं.





गोवा के राज्य सकल घरेलू उत्पाद में 2017-18 में 12.14% की विकास दर
गोवा के राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में 2017-18 में इसके पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 12.14 फीसदी की विकास दर दर्ज की गई है. राज्य विधानसभा में बुधवार को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान मूल्य पर 2017-18 में गोवा का जीएसडीपी 70,267 करोड़ रुपये होने का अनुमान है, जो कि वित्त वर्ष 2016-17 में 62,660 करोड़ रुपये था. इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष में इसमें 12.14 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.


वर्ष 2017-18 के लिए जारी अनुमान के मुताबिक, जीएसडीपी में प्राथमिक क्षेत्र (कृषि एवं कुटीर, लघु उद्योग) की हिस्सेदारी 9.95 फीसदी, द्वितीयक क्षेत्र (विनिर्माण एवं भारी उद्योग) की हिस्सेदारी 53.23 फीसदी और तृतीयक क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) की हिस्सेदारी 36.82 फीसदी रही है.


रिपोर्ट में कहा गया है कि प्राथमिक क्षेत्र का योगदान 2013-14 में 9.86 फीसदी से गिरकर 2015-16 में 7.72 फीसदी रह गया. 2017-18 में यह फिर से बढ़कर 9.95 फीसदी पर पहुंच गया.
गोवा: बीमार सीएम मनोहर पर्रिकर ने लोगों से पूछा- How's the josh?, नाक में लगी है ड्रिप


BUDGET 2019: मिडिल क्लास को टैक्स, लोन के मोर्चे पर मिल सकती है ये बड़ी राहत


जानें, बजट सत्र के साथ कब-कब और क्यों होता है राष्ट्रपति का अभिभाषण, क्या है प्रक्रिया