नई दिल्ली। इस त्योहारी सीजन से पहले एसबीआई कार्ड के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अगर आपके पास भी यह कार्ड है तो इस बार जमकर खरीदारी कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको कई बेहतरीन कैशबैक ऑफर्स मिल रहे हैं. कोविड-19 महामारी के बाद ग्राहकों के खरीदारी करने के तौर तरीके बदल गए हैं. ऐसे में कंपनी विभिन्न ब्रांड्स के साथ मिलकर कैशबैक और छूट की पेशकश कर रही है.
एसबीआई कार्ड ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह 2,000 से अधिक शहरों में 1,000 से अधिक तरह के ऑफर दे रही है. यह ऑफर एक अक्टूबर से शुरू होकर 15 नवंबर 2020 तक चलेंगे. ऐसे में ग्राहक खरीदारी कर इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं.
कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा, ‘‘ इस साल हमने राष्ट्रीय और खुदरा दुकानदारों के साथ मिलकर 1,000 से ज्यादा तरह के ऑफर तैयार किए हैं. यह ऑफर 2,000 से अधिक शहरों में खुदरा दुकानदारों से लेकर ऑनलाइन खरीदारी तक पर उपलब्ध होंगे.’’ उन्होंने कहा कि इससे हर श्रेणी के ग्राहकों को कार्ड के उपयोग पर लाभ मिलेगा. कार्ड की मदद से ग्राहक देशभर में 1.3 लाख से अधिक दुकानों पर आसान किस्तों में खरीदारी कर सकते हैं.
SBI Card के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस फेस्टिव सीजन में खरीदारी करने पर मिलेंगे ये फायदे
एबीपी न्यूज़, एजेंसी
Updated at:
13 Oct 2020 06:25 PM (IST)
कोरोना महामारी के कारण लोगों के खरीदारी करने के तरीके में काफी बदलाव आ गया है. इसी के मद्देनजर एसबीआई कार्ड ने ग्राहकों के लिए 1000 से अधिक ऑफर तैयार किए हैं, जिनका फायदा इस फेस्टिव सीजन में उठाया जा सकता है.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -