बजट में घर खरीदारों को तोहफा मिलने की उम्मीद, मिल सकती है ये बड़ी राहत
सरकार बजट में ये बदलाव कर सकती है कि अफोर्डेबल हाउसिंग के नियमों में बदलाव कर कारपेट एरिया 60 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 80 वर्ग मीटर तक कर सकती है.
नई दिल्लीः बजट 2019 दस्तक दे रहा है और सिर्फ 16 दिन इसके लिए बचे हैं. सरकार कोशिश कर रही है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ ऐसी राहत का एलान करे जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा ले सके. हालांकि अंतरिम बजट होने के चलते सरकार ज्यादा नीतिगत फैसले नहीं ले सकती है लेकिन फिर भी ऐसी खबरें हैं कि सरकार घर खरीदारों को इस बजट में राहत देने के लिए ये बड़े एलान कर सकती है.
क्या मिल सकती है राहत सूत्रों के मुताबिक सरकार इस बजट में अफोर्डेबल हाउसिंग के क्षेत्र में लोगों को थोड़ी राहत दे सकती है जिसके तहत लो इंकम ग्रुप वालों को फायदा हो सकता है. इसके जरिए सरकार बजट में ये बदलाव कर सकती है कि अफोर्डेबल हाउसिंग के नियमों में बदलाव कर कारपेट एरिया 60 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 80 वर्ग मीटर तक कर सकती है. इसके जरिए लो इंकम ग्रुप के लोग 80 वर्ग मीटर तक के घरों को भी लोन इंटरेस्ट सब्सिडी के लिए क्लेम कर पाने में सक्षम हो पाएंगे.
इसके अलावा इसी नियम के जरिए घर खरीदारों को एक और राहत मिल सकती है. माना जा रहा है कि लोन सब्सिडी के लिए सीमा 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 8 लाख रुपये तक हो सकती है. पहले जो लोग 6 लाख रुपये तक के होम लोन पर सब्सिडी क्लेम कर पाते थे उनके लिए ये सीमा 8 लाख रुपये तक हो सकती है.
हालांकि इन खबरों की पुष्टि अभी वित्त मंत्रालय की तरफ से नहीं की गई है लेकिन पूरी उम्मीद है कि लो इंकम ग्रुप को इस बजट से कुछ राहत मिल सकती है.
आपको बता दें कि लो इंकम ग्रुप के अंतर्गत अफोर्डेबल हाउसिंग लेने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. सरकार ने इस ग्रुप में आने वाले लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी कई एलान किए हैं. बजट में ये भी उम्मीद की जा रही है कि पीएमएवाई के बजट आवंटन में इजाफा हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो निम्न आय वर्ग के तहत आने वाले लोगों को होम लोन के तहत ज्यादा छूट मिलने की उम्मीद है.
बजट 2019: रियल एस्टेट, इंफ्रा सेक्टर की सरकार से हैं ये उम्मीदें, क्या होंगी पूरी
ये हैं एनर्जी सेक्टर की बजट 2019 से उम्मीदें, क्या वित्त मंत्री कर पाएंगे पूरी