वंदे भारत ट्रेनों में बढ़ाए जाएंगे कोच, सफर आसान बनाने के लिए सरकार ने किया यह ऐलान
वित्त मंत्री ने बताया कि 40000 बोगियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्तर की बोगियां में बदलने के लिए कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने तीन नए कॉरिडोर बनाने के बारे में भी जानकारी दी गई है.
Budget 2024-25: आज यानी 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. जिसमें कई बड़े सेक्टर्स को महत्वपूर्ण रूप से स्थान दिया गया. बजट में रेलवे को लेकर भी लोगों में काफी दिलचस्पी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जानकारी देते हुए बताया कि रेल की 40000 बोगियों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्तर की बोगियां में बदलने के लिए कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने तीन नए कॉरिडोर बनाने के बारे में भी जानकारी दी. जिससे रेल का सफर और आसान हो सकेगा . आइए जानते हैं अंतरिम बजट में रेलवे को लेकर और क्या-क्या है.
वंदे भारत ट्रेनों की तरह होंगी 40 हजार बोगियां
देश में फिलहाल 8 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलती है. धीमे-धीमे इस ट्रेन को और रूट पर चलाने की कवायद चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में बात करते हुए यह बताया कि 40 हजार बोगियों को वंदे भारत ट्रेन के स्तर की बोगियों में तब्दील किया जाएगा. यानी जो सुविधा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को मिलती है. वही सुविधा अब अन्य भी ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगी. भले ही उन ट्रेनों की स्पीड वंदे भारत की तरह ना हो. लेकिन सुविधा का पूरा इंतजाम किया जाएगा.
बनाए जाएंगे 3 नए कॉरिडोर
इसके साथ ही बजट में इस बात की भी जानकारी दी गई की रेलवे के तीन नए कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इसके साथ थी माल भाड़ा परियोजना को भी बढ़ाया जाएगा. रेलवे की पोर्ट से कनेक्टिविटी भी तेज की जाएगी. जिससे रेलवे का सफर और भी आसान होगा. इन सुविधाओं से ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और मजबूत होगी.
यह भी पढ़ें:
Budget 2024: अब आम लोगों को फ्री मिलेगी 300 यूनिटी बिजली! बजट में केंद्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान
रोड एक्सीडेंट में घायलों को मिलेगा डेढ़ लाख तक का फ्री कैशलेस इलाज, जानिए कैसे मिलेगा फायदा