Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज बजट पेश करने के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बजट में उन्होंने संसाधनों और खर्चों के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश की है. कैपिटल एक्सपेंडीचर से लेकर आम जनता खासकर मिडिल क्लास के लिए टैक्स के नियमों में छूट दी है.  देश डायरेक्ट टैक्स के नियमों के आसान होने का इंतजार कर रहा था और सरकार ने इस बजट के जरिए ऐसा कर दिखाया है.


वित्त मंत्री  निर्मला सीतारामन ने क्या कहा


वित्त मंत्री ने कहा कि पब्लिक सेक्टर इंवेस्टमेंट को हमारी सरकार संतुलित करने की कोशिश कर रही है और इसके साथ ही टैक्स के नियमों को आसान बनाने के लिए भी प्रयास लगातार जारी हैं. इसके साथ ही साथ एमएसएमई सेक्टर को बड़ा कर्ज देने के जरिए उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश की जा रही है. 


नई टैक्स व्यवस्था के बारे में वित्त मंत्री ने क्या कहा


वित्त मंत्री ने कहा कि ये एक ऐसा बजट है जो पूरी तरह संतुलित है. हम बिना किसी कर छूट के नई टैक्स व्यवस्था बनाना चाहते हैं. हमारा फोकस ग्रीन ग्रोथ पर है. वित्त मंत्री ने कहा कि नए टैक्स सिस्टम को बेहतर और आसान बनाया गया है और इसके जरिए हम बिना किसी टैक्स छूट के नया टैक्स सिस्टम बनाना चाहते हैं. 


मध्यम वर्ग को होगा लाभ- वित्त मंत्री


आयकर स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को लाभ होगा. हम एक भविष्यवादी फिनटेक को देख रहे हैं. सरकार विभिन्न क्षेत्रो में डिजिटल अर्थव्यवस्था को खोलने की कोशिश कर रही है. सरकार ने इस बार जो कैपिटल एक्सपेंडीचर में इजाफा किया है वो पहली बार दहाई अंकों में किया गया है. 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश परिव्यय के जरिए सरकार की प्राथमिकता देश के आर्थिक विकास को तेज करने पर है. सरकार का ध्यान रोजगार को बढ़ाने पर हैं और साथ ही इसमें तेजी लाने के प्रयासों पर हैं.


भारत में फिनटेक कंपनियों के लिए बड़े अवसर- वित्त मंत्री


भारत में फिनटेक कंपनियों के लिए बड़े अवसर आ रहे हैं सरकार इन्हें बढ़ावा देने के लिए अपनी ओर से इंसेटिव दे रही है क्योंकि ये भविष्य की मांग है. देश में देखा जाए तो एमएसएमई सेक्टर देश की आर्थिक तरक्की का इंजन है और इसे मजबूती देने के लिए ही सरकार की ओर से भारी-भरकम बजटीय आवंटन किया गया है.


महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर- वित्त मंत्री


महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया है और देश की तरक्की में उनकी भागीदारी को और बढ़ाया जा रहा है. सरकार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए भी जोरदार तरीके से प्रयास कर रही है और औद्योगिक क्रांति 4.0 के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा.


टूरिज्म सेक्टर के लिए सरकार का बड़ा जोर- वित्त मंत्री


बजट में टूरिज्म सेक्टर के लिए युवाओं के प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है और पर्यटन इंडस्ट्री के लिए जो बजटीय आवंटन किया गया है वो बेहद तर्कसंगत है. 


ये भी पढ़ें


आर्टीफीशियल हीरों से लेकर साइकिलें, खिलौने, मोबाइल फोन होंगे सस्ते, इन चीजों के बढ़ेंगे दाम- देखें पूरी लिस्ट