आज मोदी सरकार अपना अंतरिम बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट में सरकार ऐसे कई लोकलुभावन ऐलान कर सकती है. अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगे. आपको यहां बताते हैं कि अंतरिम बजट में सरकार क्या ऐलान कर सकती है? आपको क्या फायदा मिल सकता है? आपकी जेब पर असर पड़ेगा या नहीं?


ये बड़े ऐलान कर सकती है सरकार

  • इनकम टैक्स छूट 3.5 लाख तक संभव

  • निवेश में छूट की सीमा 1.50 लाख तक बढ़ सकती है

  • किसानों को फसल बुआई से पहले 10 हजार रु. की मदद दी जा सकती है

  • पूरे देश में भावांतर योजना का एलान संभव

  • छोटे व्यापारियों को 8 लाख तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा

  • डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर लगने वाला चार्ज खत्म हो सकता है

  • 12वीं तक मुफ्त शिक्षा का एलान हो सकता है

  • वंदे भारत एक्सप्रेस की तरह सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का एलान

  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का बजट 3 गुना बढ़ सकता है

  • सरकारी कर्मचारियों की CGHS का बजट 200 करोड़ बढ़ सकता है




बजट सें संबंधित ये खबरें भी पढ़ें

जानें यात्रियों के लिए इसमें क्या हो सकता है खास

बजट 2019: साल 1947 से लेकर अब तक, जानें बजट से जुड़े ये 10 रोचक तथ्य

BUDGET 2019: इस बार शेयर बाजार के लिए ये एलान साबित हो सकते हैं गेमचेंजर

बजट 2019: जानें उन पांच बजट के बारे में जिन्होंने बदल कर रख दी भारतीय अर्थव्यवस्था की तस्वीर