देश का बजट: स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए क्या कदम उठाएगी सरकार, कितने सौ करोड़ का हो सकता है बजट
देश का बजट: लगातार बढ़ रहे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामलों को लेकर इस बार बजट में कुछ खास व्यवस्था की जा सकती है. इसको लेकर कोई रिसर्च सेंटर बनाने का एलान हो सकता है.
![देश का बजट: स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए क्या कदम उठाएगी सरकार, कितने सौ करोड़ का हो सकता है बजट Know about expectations and possibilities for health sector in this Budget देश का बजट: स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए क्या कदम उठाएगी सरकार, कितने सौ करोड़ का हो सकता है बजट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/04224935/health.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वहीं, मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के लिए 6400 करोड़ रुपए का अंतरिम बजट में प्रावधान किया गया था. इसमें कुछ बढ़ोतरी हो सकती. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपए तक के इलाज का प्रावधान है. वहीं, अंतरिम बजट में देश में 22 एम्स अस्पताल बनाने के ऐलान किया गया था, जिसे इस बजट में शामिल किया जाएगा.
लगातार बढ़ रहे एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम के मामलों को लेकर इस बार बजट में कुछ खास व्यवस्था की जा सकती है. इसको लेकर कोई रिसर्च सेंटर बनाने का एलान हो सकता है.
इसके अलावा देश में चल रही जनऔषधि केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है. इन जन औषधि केंद्रों पर लोगों को सस्ती दवाई मिलती है. वहीं कुछ अस्पतालों के विस्तार के लिए भी इस बजट में व्यवस्था की जा सकती है.
आयुर्वेद जैसी वैकल्पिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए भी इस बजट में एलान हो सकता है. इस साल पेश हुए अंतरिम बजट में आयुष मंत्रालय के लिए 1739.76 करोड़ रुपए प्रावधान किया गया था, जबकि पिछले साल के बजट में ये राशि 1692.77 करोड़ रुपए थी. उम्मीद की जा रही है कि इस बार अंतरिम बजट जितना प्रावधान होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)