नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज राज्यसभा में इकोनॉमिक सर्वे पेश किया है. इस सर्वे में साल 2019-20 में विकास दर 7 फीसदी के करीब रहने की उम्मीद जताई गई है. इस आर्थिक सर्वेक्षण को देश के मुख्य आर्थिक सलहाकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने तैयार किया है.


आर्थिक सर्वे को लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले एक ट्वीट करते हुए लिखा था, "गुरुवार को संसद में मेरा और नई सरकार के पहले आर्थिक सर्वेक्षण के लिए उत्साह के साथ आगे बढ़ते हुए. # EcoSurvey2019"





कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने अरविंद सुब्रमण्यम की जगह देश के मुख्य आर्थिक सलहाकार का कार्यभार संभाला था. कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम तीन साल के लिए इस पद पर रहेंगे. उनकी गिनती दुनिया के टॉप बैंकिंग, कॉर्पोरेट गवर्नेंस और आर्थिक नीति में विश्व के अग्रणी विशेषज्ञों में की जाती है.


कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से पीएचडी की है. इसके अलावा वो आईआईटी और आईआईएम के छात्र भी रह चुके हैं. अपने करियर की शुरआत में उन्होंने न्यूयॉर्क में जेपी मॉर्गन चेज के साथ कंसल्टेंट के रूप में काम किया था.


बता दें कि राज्यसभा में पेश किए इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक साल 2019-20 में विकास दर 7 फीसदी के करीब रहने की उम्मीद है. बता दें कि पिछले वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत पर थी.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के जरिए संसद में पेश 2018-19 की आर्थिक समीक्षा में कहा गया है, ‘‘2019-20 में वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर सात प्रतिशत रहने का अनुमान है. बीते वित्त वर्ष में पूरे साल वृद्धि दर के निचले स्तर पर रहने के बाद यह अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार का संकेत है.’’


RSS मानहानि केस में जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने कहा- 10 गुना अधिक ताकत से लड़ाई जारी रहेगी