कौन हैं देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति, जानिए- उनके बारे में सबकुछ
देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर जानें माने अर्थशास्त्री हैं.परकला प्रभाकर ने अपनी पढ़ाई JNU से की जहां उनकी मुलाकात निर्मला से हुई.
![कौन हैं देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति, जानिए- उनके बारे में सबकुछ KNOW WHO IS FIRST WOMEN FINANCE MINISTER NIRMALA SITARAMAN HUSBAND कौन हैं देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति, जानिए- उनके बारे में सबकुछ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/01160350/NIRMALA-SITARAMAN-HUS.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कामों की सराहना देश ही नहीं विदेशों में भी होने लगी हैं... वह हमेशा नए-नए चुनौतियों से लड़ती नजर आती हैं. इनका जन्म मदुरई के ब्राहम्ण परिवार में हुआ था. पिता रेलवे में काम करते थे वहीं माता हाउसवाइफ थी. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मदुरई में पूरी की फिर आगे की पढ़ाई के लिए जवाहर नेहरू विद्यालय में दाखिला लिया.यहां पढाई के दौरान उनकी मुलाकात परकला प्रभाकर से हुई. जिसके बाद दोनों की परिवार वालों की मर्जी से शादी भी हुई.
बता दें, नर्मला के पति यूनाइटेड किंगडम में नौकरी करते थे. राजनीति में आने से पहले दोनों वहीं में रहते थें.
डॉ परकला प्रभाकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डॉक्टरेट की उपाधि ली है. उनकी पहचान एक प्रखर प्रवक्ता और बुद्धिजीवी की है.उन्होंने हाल ही में आंन्ध्र प्रदेश सरकार के संचार सलाहकार पद को इस्तिफा दिया है. समाजिक मामलों में भी उन्हें अच्छी पकड़ है.
इसके साथ ही परकला प्रभाकर ने भाजपा के नेहरू मॉडल की आलोचना पर भी लिखा है. डॉ परकला कई बार स्थानीय भाषा के टेलीविजन और अखबारों में चर्चा करते नजर आते हैं.
Budget 2020 LIVE Streaming: जानें कहां-कहां देख सकते हैं बजट की लाइव कवरेज
परकला प्रभाकर आंध्र प्रदेश की प्रजा राज्यम पार्टी के संस्थापक महासचिवों के पद पर भी काम कर चुके हैं. डॉ परकला प्रभाकर का जन्म राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनकी मां कांग्रेस पार्टी से विधायक थीं, वहीं पिता परकला शेषावतारम भी लंबे समय तक विधायक रहे थे.
बजट से पहले IMF ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था में सुस्ती है लेकिन मंदी नहीं
वहीं निर्मला और परकाल प्रभाकर की एक बेटी है वांगमयी परकला जो लेखन से जुड़ी हुई हैं. वह एक अखबार में फीचर राइटर हैं. उनका रुझान पढ़ने लिखने में ज्यादा है.
आर्थिक सर्वे में विकिपीडिया से भी लिए गए आंकड़े, कांग्रेस पार्टी ने साधा निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)